- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- अक्षय कुमार से दीपिका पादुकोण तक, पीएम मोदी की अपील पर सेलेब्स ने अपने घरों पर जलाए दीए
अक्षय कुमार से दीपिका पादुकोण तक, पीएम मोदी की अपील पर सेलेब्स ने अपने घरों पर जलाए दीए
मुंबई। कोरोना वायरस के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार रात 9 बजकर 9 मिनट पर देशवासियों ने अपने-अपने घर की लाइटें बंद कर दी। इसके बाद सभी ने दीया, मोमबत्ती, टॉर्च और फोन की फ्लैश लाइट जलाकर पीएम मोदी की अपील का समर्थन किया। पीएम मोदी की अपील में न सिर्फ आम आदमी बल्कि बॉलीवुड के सुपरस्टार्स भी दिखे। रणवीर सिंह ने जहां पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ अपने घर की गैलर में लैम्प जलाया, वहीं अक्षय कुमार ने भी अपने घर में दीपक की रोशनी की। इनके अलावा पूजा हेगड़े, मधुर भंडारकर, हिमांशी खुराना, साइना नेहवाल, हरभजन सिंह और क्रिकेटर उमेश यादव ने भी अपने-अपने घरों में रोशनी की।
110

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर बॉलीवुड सेलेब्स ने कोरोना वॉरियर्स के सपोर्ट में अपने-अपने घरों में रोशनी की। इस दौरान अक्षय कुमार के अलावा दीपिका पादुकोण ने भी पति रणवीर सिंह के साथ लैम्प जलाया।
210
घर के बाहर रोशनी करतीं एक्ट्रेस पूजा हेगड़े।
310
पत्नी गीता बसरा और बेटी हिनाया के साथ दीए जलाते हरभजन सिंह।
410
बिग बॉस कंटेस्टेंट रहीं हिमांशी खुराना ने भी दीपक जलाए।
510
क्रिकेटर उमेश यादव और बैडिमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल ने भी दीपक जलाकर रोशनी की।
610
अपने-अपने घर में दीया जलाते कार्तिक आर्यन और कृति सेनन।
710
अपने-अपने घरों में रोशनी करते डायरेक्टर मधुर भंडारकर और एक्ट्रेस अहाना कुमरा।
810
पत्नी इशिता दत्ता के साथ रोशनी करते वत्सल सेठ। दूसरी ओर दीया जलातीं टिस्का चोपड़ा।
910
पेरेंट्स के साथ रोशनी करती बाहुबली की एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया।
1010
अपने घर में रोशनी करतीं सोफी चौधरी।
Latest Videos