अक्षय और विद्या के बीच खूब चले लात घूंसे फिर एक्ट्रेस ने जो किया उससे उड़ गए 'खिलाड़ी' के होश
First Published Apr 18, 2020, 11:35 AM IST
मुंबई. देशभर में लॉकडाउन की तारीख बढ़ाकर 3 मई तक कर दी है। ऐसे में आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में वक्त बिता रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़ कई किस्से-कहानियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अक्षय कुमार और विद्या बालन का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों लड़ते नजर आ रहे हैं। आखिर में विद्या, अक्षय को ऐसा पंच मारती है कि उनके होश ठिकाने लग जाते हैं। हालांकि, ये फाइट सिर्फ दिखावे की है।

दरअसल, ये वीडियो अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी, शरमन जोशी की मल्टीस्टारर फिल्म मिशन मंगल रिलीज के दौरान का है।

फिल्म रिलीज के पहले जमकर प्रमोशन किया गया था। ऐसे में प्रमोशन के दौरान का अक्षय कुमार और विद्या बालन की हाथापाई का एक वीडियो वायरल इन दिनों वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में अक्षय कुमार और विद्या बालन एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाते नजर आ रहे हैं। हालांकि ये लड़ाई असली नहीं बल्कि एक दम फिल्मी है।

इस लड़ाई की शुरुआत में तो अक्षय विद्या पर वार करते हैं लेकिन अंत में विद्या, अक्षय पर भारी पड़ जाती हैं और उनको नॉक आउट कर देती हैं। जीत के बाद वो विनर्स वाले एक्सप्रेशन्स और पोज भी देती नजर आ रही हैं।

विद्या, अक्षय से लड़ाई के दौरान आखिरी में ऐसा पंच मारती है कि अक्षय के होश उड़ जाते है, जिसे देखने वाले भी शॉक्ड रह जाते हैं।

हालांकि, वीडियो में दोनों के एक्शन और एक्सप्रेशन देखकर कोई भी यह सोचेगा की दोनों सच में लड़ाई कर रहे हैं।

मिशन मंगल में इसरो के मिशन के साथ ही एक मुसलमान को किराए पर घर न मिलना, एक बहू का मां बनने का दबाव झेलना, एक लड़की का ब्रेकअप की मुश्किलों से गुजरना, देखने को मिला था।

बता दें कि इस फिल्म के डायरेक्टर जगन शक्ति थे और इसके प्रोड्यूसर्स में से एक अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया भी थी।
Today's Poll
एक अभिभावक के तौर पर आप अपने बच्चों के लिए कौन सी क्लास का ऑनलाइन एजुकेशनल कॉन्टेन्ट देखना पसंद करते हैं?