- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- अक्षय के बेटे ने इस नाम से सेव कर रखा है मोबाइल में मां का नंबर, चौंकी ट्विंकंल ने कही ये बात
अक्षय के बेटे ने इस नाम से सेव कर रखा है मोबाइल में मां का नंबर, चौंकी ट्विंकंल ने कही ये बात
मुंबई. ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर वे अपनी पोस्ट को लेकर सुर्खियों में भी रहती है। एक बार फिर ट्विंकल चर्चा में है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में वे पुलिस वैन के साथ पोज देते नजर आ रही हैं। दरअसल, ट्विंकल ने इस फोटो को शेयर कर ये बताया कि उनके 17 साल के बेटे आरव ने अपने मोबाइल में उनका नंबर पुलिस के नाम से सेव करके रखा है।
17

ट्विंकल ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "इस बात को ध्यान में रखते हुए कि मेरे बेटे ने मेरा नंबर 'पुलिस' के नाम से सेव किया हुआ है। मुझे नहीं लगता कि यह एकदम सही है।" ट्विंकल की इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि ट्विंकल और अक्षय कुमार की शादी को 17 जनवरी को 19 साल पूरे हो गए, इस मौके पर भी एक्ट्रेस ने एक मजेदार फोटो शेयर की थी, जो खूब वायरल हुई थी।
27
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव ने जुहू स्थित इकॉले मोंडिआले वर्ल्ड स्कूल से पढ़ाई की है।
37
आरव न सिर्फ कुकिंग में ही पापा जैसे हैं बल्कि उन्होंने अक्षय की तरह ही मार्शल आर्ट्स में ट्रेनिंग भी ली है।
47
आरव ने साल 2016 में ही जापानी मार्शल आर्ट्स की कला कुडो में ब्लैक बेल्ट हासिल कर लिया था।
57
फरवरी 2016 में अक्षय ने बेटे की एक फोटो शेयर की थी, जिसमें पीएम मोदी उनके कान खींचते नजर आ रहे थे।
67
अक्षय ने इस फोटो के साथ लिखा था, 'एक पिता की जिंदगी का प्राउड मोमेंट, जब प्रधानमंत्री आपके बेटे का कान खींचे और उसे कहें कि वह एक अच्छा बच्चा है'।
77
आरव लाइमलाइट में आना पसंद नहीं करते हैं। हालांकि, वे कभी-कभी दोस्तों के साथ मूवी डेट पर दिखाई दे जाते हैं। बता दें कि अक्षय अपने बेटे के साथ पिता से ज्यादा दोस्त जैसा रिश्ता रखते हैं।
Latest Videos