- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- कोरोना के चलते अली फजल और ऋचा चड्ढा को टालनी पड़ी थी शादी, अब आया एक्टर का ये रिएक्शन
कोरोना के चलते अली फजल और ऋचा चड्ढा को टालनी पड़ी थी शादी, अब आया एक्टर का ये रिएक्शन
| Published : Apr 10 2020, 09:42 AM IST
कोरोना के चलते अली फजल और ऋचा चड्ढा को टालनी पड़ी थी शादी, अब आया एक्टर का ये रिएक्शन
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
हाल ही में एक इंटरव्यू में अली फजल ने बातचीत की और इस दौरान उन्होंने कहा कि वो असल में दोनों ही चीजों को लेकर थोड़े लेट थे और अस्त व्यस्त थे तो इसलिए उन्होंने कोई हॉल बुक नहीं किया और इंविटेशन कार्ड भी नहीं छपवाए थे, तो कहीं ना कहीं इसके चलते उनके पैसे बच गए।
28
एक्टर ने ये भी कहा कि वे काफी ट्रैवलिंग कर रहे थे और शादी के लिए ज्यादा समय नहीं निकाल पा रहे थे। इसके चलते उन्हें घरवालों से काफी सुनना पड़ रहा था। अली ने ये भी कहा कि ऋचा उन्हें अक्सर कहा करती थी कि उन्हें शादी की तैयारियों पर ध्यान देना चाहिए, पर ध्यान ना देने की वजह से ये फायदा हो गया कि पैसे नुकसान होने से बच गए।
38
अली फजल ने कोरोना वायरस के बारे में बात करते हुए कहा कि उनके कुछ जानने वाले लोग ग्राउंड पर काफी अच्छा काम कर रहे हैं और राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं। ये बहुत ही अजीबोगरीब समय है और अली को समझ नहीं आ रहा है कि सभी कहां जा रहे हैं।
48
बता दें कि ऋचा और अली अप्रैल महीने के आखिरी में कोर्ट मैरिज करने वाले थे। दोनों को शादी की तारीख कोर्ट से मिल गई थी लेकिन ऋचा और अली ने कोरोना वायरस की वजह से डेट को आगे बढ़ाना ही ठीक समझा। इससे पहले इनकी गुपचुप तरीके से सगाई की खबर भी सामने आई थी, जिसमें एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर रिंग पहने फोटो भी शेयर की थी।
58
इस फोटो से लोगों ने गुपचुप सगाई के कयास लगाए थे। अली-ऋचा की शादी को अटेंड करने के लिए कई गेस्ट को यूएस और यूरोप से आना था, लेकिन हालिया परिस्थिति को देखते हुए ऐसा संभव नहीं लग रहा था। इसलिए शादी की डेट को आगे बढ़ा दिया गया।
68
शादी के बाद कपल का प्लान था कि 18 अप्रैल को लखनऊ और 21 अप्रैल को मुंबई में रिसेप्शन ऑर्गेनाइज किया जाना था।
78
ऋचा और अली एक-दूसरे को 2013 से जानते हैं। वहीं 2015 से ये दोनों रिश्ते में है। 2017 में ऋचा और अली अपने रिश्ते की आधिकारिक घोषणा की थी। अली और ऋचा दो फिल्में एक साथ कर चुके हैं, जिसमें फुकरे (2013) और फुकरे रिटर्न्स (2017) शामिल हैं।
88
फोटो सोर्स- गूगल।