- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- कैटरीना कैफ को मंडप तक लेकर आए अमिताभ और जया बच्चन, करवाई शादी
कैटरीना कैफ को मंडप तक लेकर आए अमिताभ और जया बच्चन, करवाई शादी
| Published : Jan 24 2020, 05:28 PM IST / Updated: Jan 25 2020, 12:55 PM IST
कैटरीना कैफ को मंडप तक लेकर आए अमिताभ और जया बच्चन, करवाई शादी
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
बता दें कि यह कैटरीना की शादी या उसका कोई फोटोशूट नहीं, बल्कि एक विज्ञापन की शूटिंग का सीन है। अमिताभ के फैन पेज पर कुछ फोटो शेयर की गई हैं, जिनमें 'दुल्हन' बनी कैटरीना को जया बच्चन और अमिताभ मंडप तक ले जाते नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फोटोज किसी ज्वैलरी कंपनी के विज्ञापन की शूटिंग के दौरान की हैं।
26
विज्ञापन में साउथ सिनेमा के 3 सुपरस्टार भी : इस विज्ञापन की शूटिंग के दौरान की फोटोज शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा- और काम हमें शादी में ले गया, सिंपल और कई सारी भावनाओं से भरपूर काम जो हमने अपने एक क्लाइंट के लिए किया, लेकिन मेरे और जया के लिए ऐतिहासिक लम्हा वो रहा, जिसमें इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज और लेजेंड्री पिताओं के 3 सुपरस्टार बेटों से मुलाकात हुई।
36
अमिताभ ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''बाएं से इस फोटो में नागार्जुन हैं, जो कि लेजेंड्री अक्किनेनी नागेश्वर राव के बेटे हैं। उनके बाद शिवराज कुमार खड़े हैं जो कि कन्नड़ सिनेमा के लेजेंड्री और आइकॉनिक डॉक्टर राजकुमार के बेटे हैं। और दाईं तरफ तमिल सिनेमा के आइकॉनिक एक्टर शिवाजी गणेशन के बेटे प्रभु देवा हैं।
46
शादी के लिए मंडप की ओर जातीं कैटरीना कैफ।
56
कैटरीना की शादी में नाचते अमिताभ और जया बच्चन।
66
नागार्जुन और कन्नड़ एक्टर राज कुमार के बेटे के साथ अमिताभ बच्चन।