- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- बच्चन फैमिली के इन मेंबर्स को नहीं जानते होंगे आप, फोटो में देखें अमिताभ का फैमिली TREE
बच्चन फैमिली के इन मेंबर्स को नहीं जानते होंगे आप, फोटो में देखें अमिताभ का फैमिली TREE
मुंबई। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 78 साल के हो गए हैं। 11 अक्टूबर, 1942 को इलाहाबाद में पैदा हुए अमिताभ ने 1969 में आई फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, सही मायनों में अमिताभ को पहचान 1972 में आई फिल्म 'जंजीर' से मिली और इसके बाद उन्होंने कभी मुड़कर नहीं देखा। अमिताभ की फैमिली में उनकी पत्नी जया, बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या, बेटी श्वेता और नातिन नव्या नवेली के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं। लेकिन इनके अलावा भी अमिताभ के परिवार में कई लोग ऐसे हैं, जिनके बारे में लोगों को मालूम ही नहीं है। इस पैकेज में हम बता रहे हैं अमिताभ के परिवार के उन्हीं मेंबर्स और बच्चन फैमिली ट्री के बारे में।

कुशल साहित्यकार और अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन का जन्म 27 नवंबर 1907 को उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के गांव बापूपट्टी में हुआ था। हालांकि बाद में बच्चन फैमिली प्रतापगढ़ से इलाहाबाद शिफ्ट हो गई।
अमिताभ बच्चन के दादा-दादी : अमिताभ बच्चन के दादा-दादी का नाम लाला प्रताप नारायण श्रीवास्तव और सरस्वती देवी है। इनके चार बच्चे थे। जिनमें बिट्टन, भगवानदेई, हरिवंश राय और शालिगराम हैं।
हरिवंश राय की बड़ी बहन भगवानदेई : हरिवंश राय की बड़ी बहन का नाम भगवानदेई है। भगवानदेई के बेटे रामचंदर हैं और उनकी पत्न का नाम कुसुमलता है। रामचंदर और कुसुमलता के चार बेटे हैं, जिनके नाम अशोक, किशोर, अनूप और अरुण हैं।
हरिवंश राय की दो शादियां हुईं : अमिताभ के पिता हरिवंश राय की दो शादी हुई थी। उनकी पहली पत्नी का नाम श्यामा था, जिनसे कोई संतान नहीं है। बाद में हरिवंश राय ने तेजी से शादी की और उनके दो बेटे अमिताभ और अजिताभ हुए।
अमिताभ के दो, जबकि अजिताभ के 4 बच्चे : अमिताभ बच्चन की शादी जया से हुई, जबकि अजिताभ ने रमोला से शादी की। अमिताभ के दो बच्चे हैं, बेटी श्वेता और बेटा अभिषेक। वहीं अजिताभ के चार बच्चे भीम, नम्रता, नैना और नीलिमा हैं।
श्वेता के दो बच्चे, अभिषेक की एक बेटी : अमिताभ की बेटी श्वेता की शादी निखिल नंदा से हुई है। श्वेता के दो बच्चे बेटी नव्या नवेली और बेटा अगस्त्य नंदा हैं। वहीं अभिषेक बच्चन की शादी ऐश्वर्या राय से हुई है, जिनकी एक बेटी आराध्या बच्चन है।
हरिवंश राय के छोटे भाई शालिगराम : हरिवंश राय के छोटे भाई का नाम शालिगराम है। शालिगराम के एक बेटा है, जिनका नाम धर्मेन्द्र है। धर्मेन्द्र इस वक्त अपने परिवार के साथ उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रहते हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।