- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- इतने करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं बच्चन, फ्रांस समेत इन 6 शहरों में संपत्ति, 13 Cr की तो सिर्फ कारें
इतने करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं बच्चन, फ्रांस समेत इन 6 शहरों में संपत्ति, 13 Cr की तो सिर्फ कारें
मुंबई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 78 साल के हो गए हैं। 11 अक्टूबर, 1942 को इलाहाबाद में पैदा हुए अमिताभ आज के वक्त में बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर्स में से एक हैं। फिल्मों और टीवी शोज के अलावा अमिताभ की कमाई का मुख्य जरिया विज्ञापन हैं। अमिताभ कोरोना (Corona) काल में भी कई बड़े ब्रांड्स के विज्ञापनों में नजर आते हैं। अमिताभ ही नहीं बल्कि उनकी पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) देश की सबसे अमीर सांसद में से एक हैं। राज्यसभा में नॉमिनेशन के वक्त जया बच्चन ने जो एफिडेविट जमा किया था, उसके मुताबिक जया और अमिताभ के पास करीब 460 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति, जबकि 343 करोड़ रुपए की चल संपत्ति है।

एफिडेविट के मुताबिक, अमिताभ और जया के पास कुल 62 करोड़ रुपए के गोल्ड और ज्वैलरी हैं। इसमें अमिताभ के पास 36 करोड़ रुपए की ज्वैलरी है।
अमिताभ बच्चन के पास करीब 3.4 करोड़ रुपए की घड़ियां हैं। वहीं जया बच्चन के पास 51 लाख रुपए कीमत की घड़ियां हैं। अमिताभ के पास 9 लाख रुपए कीमत के पेन हैं।
बच्चन परिवार के पास 3175 स्केयर मीटर की रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी फ्रांस में है। इसके अलावा मुंबई, नोएडा, भोपाल, पुणे, अहमदाबाद और गांधीनगर में भी बच्चन फैमिली की प्रॉपर्टी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जया के पास 1.22 हेक्टेयर का एग्रीकल्चर प्लॉट है। इसकी कीमत 2.2 करोड़ रुपए है। इसी तरह अमिताभ के पास 3 एकड़ का प्लॉट है, जिसकी कीमत 5.7 करोड़ रुपए है। यह जमीन बाराबंकी में है।
कार कलेक्शन की बात करें तो अमिताभ के पास करीब 13 लग्जरी गाड़ियां हैं। इनकी कीमत 13 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। इसमें रोल्स रॉयस, तीन मर्सिडीज, पोर्शे, रेंज रोवर और बीएमडब्ल्यू जैसी गाड़ियां शामिल हैं। अमिताभ के पास टाटा नैनो और ट्रैक्टर भी है।
बिग बी ने पिछले महीने ही मर्सिडीज बेंज S Class कार खरीदी है। यह कार हाल ही में भारत में लॉन्च हुई है। इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, इसकी कीमत 1 करोड़ 38 लाख रुपए है। इस कार का रजिस्ट्रेशन अमिताभ बच्चन के नाम पर है। अमिताभ ने कार के साथ फोटो भी शेयर की थी।
प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा ने फिल्म 'एकलव्य' में शानदार एक्टिंग के लिए अमिताभ बच्चन को 2007 में सफेद रंग की रोल्स रॉयस फैंटम गाड़ी उन्हें गिफ्ट की थी। ये उनके कार कलेक्शन की सबसे महंगी कारों में से एक थी, जिसकी कीमत 4.5 करोड़ रुपए थी। हालांकि, पिछले साल मार्च में ऐसी खबरें आईं कि बिग बी ने ये कार मैसूर के एक बिजनेसमैन रुमान खान को बेच दी है।
मुंबई में जब बिग बी के पास रहने को घर नहीं था तो उन्होंने कई रातें मरीन ड्राइव के बीच पर गुजारी हैं।
1977 में फिल्म ‘शतरंज के खिलाड़ी’ में डायरेक्टर सत्यजीत रे ने अमिताभ बच्चन की आवाज इस्तेमाल की थी।
दिलचस्प बात ये है कि इससे पहले अपनी आवाज के कारण ही अमिताभ को ऑल इंडिया रेडियो में रिजेक्ट कर दिया गया था। यहां वो न्यूज रीडर की नौकरी के लिए गए थे।
पत्नी जया भादुड़ी से अमिताभ की पहली मुलाकात पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट में हुई थी। अमिताभ यहां सात हिंदुस्तानी की शूटिंग के लिए पहुंचे थे, जबकि जया यहां पढ़ाई कर रही थीं।
अमिताभ इकलौते ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा डबल रोल (डॉन, कसमें-वादे, सूर्यवंशम, बड़े मियां-छोटे मियां, लाल बादशाह) किए हैं। फिल्म ‘महान’ में तो उनके ट्रिपल रोल थे।
अमिताभ बच्चन के पास Porsche Cayman S है, जो लग्जरी स्पोर्ट्स कार है। खुद अमिताभ और अभिषेक बच्चन कई बार इस कार को ड्राइव करते हुए देखे गए। सफेद रंग की यह स्पोर्ट्स कार 14 साल पुरानी है और उन्होंने इसे 2006 में खरीदी थी। खास बात यह है कि यह कार मात्र 3700 किमी ही चली है। हाल ही में खबरें आईं कि अमिताभ अपनी यह कार बेचना चाहते हैं
करियर के बीच में जब बिग बी के पास कोई काम नहीं था तो उन्होंने यश चोपड़ा को फोन कर काम मांगा था। इसके बाद ही उन्हें यशराज की फिल्म ‘मोहब्बतें’ मिली थी।
अमिताभ की फिल्म ‘खुदा गवाह’ अफगानिस्तान में सबसे ज्यादा देखी गई भारतीय फिल्म है। फिल्म की शूटिंग अफगानिस्तान मे ही हुई थी, तब वहां के राष्ट्रपति रहे नजीबुल्ला अहमदजई ने अमिताभ को VIP ट्रीटमेंट दिया था और उनकी सुरक्षा में आधी एयरफोर्स को लगा दिया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।