- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- अमिताभ बच्चन ने इस नाम से सेव कर रखा है पत्नी का नबंर, शादी के 48 साल बाद भी इसलिए जया से पड़ती है डांट
अमिताभ बच्चन ने इस नाम से सेव कर रखा है पत्नी का नबंर, शादी के 48 साल बाद भी इसलिए जया से पड़ती है डांट
मुंबई. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) की शादी को 48 साल पूरे हो गए हैं। अमिताभ और जया की शादी 3 जून, 1973 को आनन-फानन में हुई थी। पिछले 48 साल से दोनों एक-दूसरे का साथ निभा रहे हैं, हालांकि, इस दौरान दोनों ने ही जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे। फिर भी दोनों का रिश्ता मजबूती से बना रहा है। वैसे, आपको बता दें कि बिग बी मौका मिलते ही पत्नी जया के बारे में बात करना या उनसे जुड़ी बातें बताना नहीं भूलते। रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति के 11 सीजन में उन्होंने जया से जुड़ी कुछ बातें शेयर की थी और बताया था कि शादी के इतने साल बाद भी वे उनसे एक बात को लेकर डांट खाते हैं। नीचे पढ़े अमिताभ बच्चन ने जया से जुड़ी किन-किन बातों से उठाया था पर्दा...

आमजन पत्नी को किसी न किसी नाम से बुलाते हैं या फिर अपने मोबाइल में उनका नंबर किसी न किसी नाम से सेव करते हैं। ऐसा ही कुछ सेलेब्रिटीज भी करते हैं। कुछ ऐसा ही हाल केबीसी के 11वें सीजन उत्तराखंड से आए कंटेस्टेंट सुमित तड़ियाल के मन में था। उन्होंने अमिताभ से बड़े ही मजाकिया अंदाज में पूछा था तब बिग बी ने उन्हें मजेदार जवाब दिया था।
कंटेस्टेंट से उनकी निजी जिंदगी पर बात करते हुए बिग बी ने पूछा था कि आप दोनों घर पर कैसे रहते हैं तो कंटेस्टेंट ने बताया था कि बहुत झगड़ा होता है सर। इसके बाद अमिताभ ने सुमित की पत्नी से पूछा था कि आप इन्हें घर क्या कहकर बुलाती हैं। उन्होंने बताया था कि वे मैं नाम से बुलाती हूं। वहीं, सुमित ने बताया था कि उन्होंने पत्नी का नाम फोन में 'सुनती हो' के नाम से सेव है। इसी बात पर अमिताभ ने बताया था कि हमने भी फोन में 'JB' के नाम से जया का नंबर सेव किया है।
एक कंटेस्टेंट समाने बिग बी ने खुलासा किया था कि आज भी अगर वो कभी शादी की डेट भूल जाते हैं तो जया उनका मजाक बनाती हैं और कभी तो उन्हें डांट भी पड़ती है।
बता दें कि जया जब पुणे के FTII में पढ़ाई कर रही थीं, तो उसी दौरान अमिताभ यहां अपनी पहली फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' (1969) के लिए आए थे। जया उन्हें पहचानती थीं। उनके मन में उस वक्त अमिताभ की इमेज, हरिवंशराय बच्चन के संस्कारी और सादगी पसंद बेटे की थी।
ऋषिकेश मुखर्जी ने अपनी फिल्म 'गुड्डी' के लिए पहले जया भादुड़ी के साथ अमिताभ बच्चन को कास्ट किया था। बाद में अमिताभ बच्चन को इस फिल्म से साइड कर दिया गया।
जया और अमिताभ का परिचय ऋषिकेश मुखर्जी ने अपनी फिल्म 'गुड्डी' के सेट पर ही कराया था। इसके बाद 1973 में अमिताभ बच्चन और जया साथ-साथ 'जंजीर' फिल्म में नजर आए। इसी फिल्म के दौरान दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया था।
बता दें कि 1973 में जंजीर की सफलता के बाद वो जया और अपने अन्य दोस्तों के साथ लंदन जाकर जंजीर की सफलता को सेलिब्रेट करना चाहते थे। लेकिन उनके पिता हरिवंशराय बच्चन ने उनके सामने एक शर्त रख दी थी। जब उन्हें पता चला कि अमिताभ लंदन जाना चाहते हैं तो हरिवंशराय ने पूछा- किसके साथ जाना चाहते हो? अमिताभ ने जया का नाम लिया तो उन्होंने फौरन कहा- तुम पहले शादी करो उसके बाद जाओ। इसके बगैर तुम नहीं जा सकते।
दोनों ने कई हिट फिल्मों में साथ काम किया है। अमिताभ और जया ने पहली बार फिल्म बंसी बिरजू में साथ काम किया था। इसके बाद 'जंजीर', 'अभिमान', 'चुपके चुपके', 'मिली', 'शोले' 'सिलसिला', 'कभी खुशी कभी गम' जैसी फिल्मों में साथ काम किया।
बात अमिताभ के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी कई सारी फिल्में रिलीज होने वाली हैं और कइयों की शूटिंग अटकी पड़ी है। अमिताभ जल्द ही मेडे, चेहरे, ब्रह्मास्त्र, झुंड जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। वहीं, फिलहाल वे कौन बनेगा करोड़पति 13 की शूटिंग में बिजी हैं।
जया बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्दी ही डिजीटल डेब्यू करने जा रही है। जया बच्चन सदाबहार के साथ डिजीटल प्लेटफॉर्म पर नजर आएगी। स्पॉटब्वॉय की रिपोर्ट की मानें तो जया ने इस वेब सीरीज की शूटिंग फरवरी में ही शुरू कर दी थी लेकिन कोरोना के कारण शूटिंग रोक दी गई। अब हालात ठीक हो रहे हैं तो वेब सीरीज की शूटिंग दोबारा शुरू हो गई है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।