- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- मुंबई में एक नहीं 3-3 बंगलों के मालिक हैं अमिताभ, लेकिन खरीद नहीं सके पिता के सपनों का ये घर
मुंबई में एक नहीं 3-3 बंगलों के मालिक हैं अमिताभ, लेकिन खरीद नहीं सके पिता के सपनों का ये घर
मुंबई. बॉलीवुड में सदी के महानायक कहे जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। कभी अपनी आवाज और लंबे कद के कारण हर तरफ से ठोकर खा चुके बिग बी की पॉपुलैरिटी देश में ही ना केवल बल्कि विदेशों में भी बखूबी है। दरअसल, अमिताभ के बारे में आज हम बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि कोरोना काल में अनलॉक होने के बाद सभी सेलेब्स आमजन की तरह ही अपने काम पर लौट चुके हैं। जहां सेलेब्स सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, वहीं उनसे जुड़े किस्से, पुरानी कहानियां और थ्रोबैक फोटोज, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ऐसे में बता रहे हैं, बिग बी के सपनों के बारे में जिसमें से वो एक अभी तक पूरा नहीं कर सके हैं। आइए जानते हैं...
- FB
- TW
- Linkdin
अमिताभ बच्चन का जन्म यूपी के प्रयागराज (इलाहाबाद) में हुआ था। बिग बी भले ही मुंबई हैं और यहां पर वो एक नहीं बल्कि तीन-तीन बंगले के मालिका है। उनके पास मुंबई अच्छी खासी प्रॉपर्टी है। आज उनके पास ना ही पैसे और ना ही घर की कमी है। इन सबके बावजूद भी वो अब तक अपने पिता के सपनों का घर नहीं खरीद सके हैं।
दरअसल, इलाहाबाद में अमिताभ पिता हरिवंश राय और मां तेजी बच्चन के साथ एक किराए के बंगले में रहा करते थे। साल 1984 में बिग बी ने चुनाव लड़ने के दौरान इस बंगले को खरीदने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन ट्रस्ट की संपत्ति होने की वजह से आज भी उनकी यह ख्वाहिश पूरी नहीं हो सकी।
हरिवंश राय बच्चन साल 1939 में कटघर मोहल्ले में स्थित मकान को छोड़कर क्लाइव रोड वाले बंगले में परिवार के साथ किराए पर रहने चले गए थे। इस बंगले में तीन बड़े-बड़े कमरे हैं, जिसमें एक कमरा सबसे खास था। इसमें दरवाजे, खिड़की और रोशनदान मिलाकर 10 एंट्री गेट हैं, जिस वजह से इसे 10 द्वार वाला बंगला भी कहा जाता है।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि इस बंगले को साल 1955 में इटावा के जाने-माने वकील शंकर तिवारी ने खरीद लिया था और इसके खाली पड़े हिस्से में रहने लगे थे। करीब तीन साल बाद हरिवंश राय बच्चन दिल्ली चले गए थे। इस बंगले में एक और किराएदार रहते थे, जिनका नाम टीसी घोष था।
वह असम में टी-गार्डन का बिजनेस करते थे। उन्होंने इस बंगले के बगल में 8 हजार वर्ग फीट का एक प्लॉट खरीदा और वहां बंगला बनाकर रहने लगे। हालांकि, बाद में टीसी घोष के बेटे ने यह बंगला वकील केके पांडेय को बेच दिया। इस बंगले में अब कोई नहीं रहता है और यहां ताला लगा हुआ है। इसकी देखभाल ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा की जाती है। वकील शंकर तिवारी के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि स्वर्गीय शंकर तिवारी जाने-माने वकील थे।
स्वर्गीय शंकर तिवारी कांग्रेस के टिकट पर इटावा के एमपी चुने गए थे। वहीं, सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के परिवार के साथ उनके अच्छे संबंध थे। बिग बी कभी-कभी अपने बचपन की यादें शेयर करते रहते हैं। एक बार उन्होंने अपने इलाहाबाद वाले घर की फोटो को भी शेयर किया था।
इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने बताया था कि 'एक समय में हम इसके एक चौथाई हिस्से में रहते थे। इलाहाबाद..17 क्लाइव रोड में हमारा घर। ये 1950 की है। अगली फोटो 1984 की। मुझे नहीं पता कि इंस्टाग्राम के लिए कैसे इन्हें जोड़ा जाए।'
अमिताभ को भले ही इलाहाबाद वो बंगला ना मिल पाया हो, लेकिन उसकी यादें आज भी उनके पास है। इसके अलावा आज उनके पास मुंबई में तीन बंगले हैं 'जलसा', 'प्रतीक्षा' और 'जनक'।
2017 में जब पापा के बचपन का घर देखने पत्नी ऐश्वर्या और बेटी अराध्या के साथ पहुंचे थे अभिषेक बच्चन।