- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- शीशे के सामने अमिताभ को देख फिदा हो गया था ये शख्स, कहा- लल्ला अब मेरी हर फिल्म में तुम रहोगे
शीशे के सामने अमिताभ को देख फिदा हो गया था ये शख्स, कहा- लल्ला अब मेरी हर फिल्म में तुम रहोगे
मुंबई। अमिताभ बच्चन ने रविवार को सोशल मीडिया पर ऋषि कपूर के साथ उनकी फिल्म 'अमर अकबर एंथोनी' से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया। इस फिल्म के सबसे पॉपुलर 'शीशे वाले सीन' को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने इस सीन की शूटिंग से जुड़ा एक मजेदार किस्सा भी बताया। बिग बी के मुताबिक, इस सीन को देखने के बाद ही फिल्म के डायरेक्टर मनमोहन देसाई ने उन्हें अपनी हर एक फिल्म में लेने का फैसला किया था।

इस वीडियो को शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा, ''द शो मस्ट गो ऑन। वेन गॉग के आखिरी शब्द थेः यह दुख हमेशा के लिए रहेगा। मेरे प्रिय मित्र सिद्धार्थ ने मुझे मेल करते हुए बताया... दुख हमें कभी नहीं छोड़ेगा... लेकिन अब पॉजिटिव होने का वक्त है... गुजरे वक्त को वापस लाने का समय है। कहावत 'तमाशा जारी रहना चाहिए...' का समय है।
अमिताभ ने शीशे वाले सीन की कहानी बताते हुए लिखा- 'अमर अकबर एंथोनी का ये सीन आरके स्टूडियो के थर्ड फ्लोर पर शूट हुआ था। डायरेक्टर मनमोहन देसाई उस वक्त एक साथ दो फिल्मों की शूटिंग कर रहे थे, परवरिश और अमर अकबर एंथोनी। दोनों ही आरके स्टूडियोज में शूट हो रही थीं।
बिग बी के मुताबिक, पहले फ्लोर पर मैं, विनोद खन्ना और अमजद खान 'परवरिश' का क्लाइमेक्स एक्शन कर रहे थे, जबकि थर्ड फ्लोर पर 'मिरर सीन' की शूटिंग चल रही थी। मनमोहन देसाई जी ने मुझसे कहा, 'तुम इस सीन की रिहर्सल करो, मैं जरा उस फ्लोर पर शॉट लेकर आता हूं।
अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा- जब तक मनमोहन जी वापस आए तब तक मैं ये सीन असिस्टेंट डायरेक्टर के साथ शूट कर चुका था। इसका बेसिक आइडिया कादर भाई ने दिया था। जब मनमोहन जी सेट पर लौटे तो हैरान रह गए कि उनके असिस्टेंट अनिल नागरथ और मैंने वो सीन शूट कर लिया था। इसके बाद उन्होंने कहा- ऐ बराबर किया है ना सीन, ठोंक तो नहीं दिया।
इसके बाद मनमोहन देसाई जी ने वो सीन महीनेभर बाद देखा। उस दौर में प्रिंट को डेवलप होने में टाइम लगता था। उन्होंने इसे रणजीत स्टूडियोज के मिनी ट्रायल थिएटर में देखा।
सीन देखने के बाद हम स्टूडियो में ऑफिस की सीढ़ियों पर बैठे गए तभी उन्होंने मुझसे कहा, 'लल्ला अब से तुम मेरी हर फिल्म में काम करने जा रहे हो, जब तक कि तुम मना नहीं करते।' ऐसे थे वो दिन।
'अमर अकबर एंथोनी' के बाद मनमोहन देसाई ने छह फिल्मों (सुहाग, नसीब, देशप्रेमी, कुली, मर्द और गंगा जमुना सरस्वती) को डायरेक्ट किया और इन सभी में अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे।
'अमर अकबर एंथोनी' के एक सीन में ऋषि कपूर और विनोद खन्ना के साथ अमिताभ बच्चन।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।