- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- नहीं मिला काम तो 18 साल पहले गांव लौट आया था रामायण का ये किरदार, अब यूं कर रहा परिवार का गुजारा
नहीं मिला काम तो 18 साल पहले गांव लौट आया था रामायण का ये किरदार, अब यूं कर रहा परिवार का गुजारा
| Published : Apr 12 2020, 10:14 PM IST / Updated: Apr 14 2020, 06:22 PM IST
नहीं मिला काम तो 18 साल पहले गांव लौट आया था रामायण का ये किरदार, अब यूं कर रहा परिवार का गुजारा
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
रामायण में कई किरदार निभाने वाले इस शख्स का नाम असलम खान है। असलम मूलरूप से उत्तर प्रदेश के झांसी के रहने वाले हैं। 1961 में जन्मे असलम जब सालभर के थे तभी उनकी फैमिली मुंबई शिफ्ट हो गई। उनके पिता रेलवे में नौकरी करते थे।
28
इसके बाद असलम की परवरिश मुंबई में ही हुई। जब वो 20 साल के हुए, तो इधर-उधर नौकरी की तलाश में भटकने लगे। एक्टिंग में उनकी कोई रुचि नहीं थी लेकिन उनका एक दोस्त, जो ‘यात्री’ थिएटर ग्रुप में काम करता था उन्हें एक दिन नाटक दिखाने ले गया।
38
कुछ दिन बाद उसी दोस्त ने इन्हें शूटिंग पर चलने के लिए कहा। इसके बाद असलम उस दोस्त के साथ शूटिंग देखने पहुंच गए। यहां उस दिन एक कलाकार नहीं पहुंचा। ऐसे में नजर पड़ी असलम पर और उनसे डायलॉग बोलने को कहा गया। इसके बाद असलम को छोटे-छोटे रोल मिलने लगे।
48
एक दिन एक सीरियल के असिस्टेंट विजय काविश की नजर असलम पर पड़ी। विजय काविश ने रामायण में ‘शिव’ और ‘वाल्मीकि’ का रोल प्ले किया है। फिर विजय काविश ने असलम को रामायण में निषाद के सेनापति का रोल दिलवाया।
58
असलम ने कृष्णा में फीमेल राक्षसी का रोल निभाया था। रामायण में तमाम रोल करने के अलावा असलम ने अलिफ लैला, श्री कृष्णा, सूर्यपुत्र कर्ण, मशाल, हवाएं जैसे सीरियलों में भी काम किया है।
68
असलम के मुताबिक, 'एक मुकाम बनाने के बाद मुंबई से कोई लौटता नहीं है लेकिन काम नहीं मिलने के चलते मैंने बिजनेस वगैरह शुरू कर दिया। साल 2002 में मैंने आखिरी काम किया था।' असलम फिलहाल झांसी में किसी मार्केटिंग कंपनी में काम करते हैं। उनके एक बेटा और एक बेटी हैं।
78
असलम के मुताबिक, 'मुझे लोगों से पता चला कि सोशल मीडिया पर जोक्स बन रहे हैं। मुझे लगता है कि अगर उस वक्त इस तरह से सोशल मीडिया की ताकत होती तो मैं तभी मशहूर हो जाता। मुझे अच्छे किरदार मिलने लगते।
88
असलम के मुताबिक, कईयों ने मुझे बताया कि मैं वायरल हो रहा हूं। घरवालों ने सोशल मीडिया पर भी देखा। अच्छा लग रहा है, कम से कम लोगों ने नोटिस तो किया।