- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 48 की उम्र में भी कुंवारी है TV की पार्वती, 40 पार इन 7 एक्ट्रेस के हाथ भी अब तक नहीं हुए पीले
48 की उम्र में भी कुंवारी है TV की पार्वती, 40 पार इन 7 एक्ट्रेस के हाथ भी अब तक नहीं हुए पीले
मुंबई। पॉपुलर शो 'कहानी घर घर की' (Kahani Ghar Gahr Ki) में पार्वती के किरदार से फेमस हुईं एक्ट्रेस साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) 48 साल की हो गई हैं। 12 जनवरी, 1973 को राजस्थान के अलवर में जन्मीं साक्षी कुछ साल पहले टीवी सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' में भी नजर आ चुकी हैं। इस सीरियल में राम कपूर के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। टीवी के अलावा साक्षी ने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। वो सनी देओल के साथ फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' में उनकी पत्नी के किरदार में नजर आ चुकी हैं।

बता दें कि 48 बसंत पार कर चुकीं साक्षी तंवर ने अब तक शादी नहीं की है। हालांकि, 2015 में ऐसी खबर आई थी कि उन्होंने एक बिजनेसमैन से गुपचुप शादी कर ली है। बाद में साक्षी ने कहा था- इस खबर में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है। मुझे अब तक ऐसा कोई नहीं मिला, जिससे शादी कर सकूं।
हालांकि साक्षी तंवर ने शादी के बिना ही एक बेटी दित्या को गोद लिया है। वैसे, साक्षी ऐसी अकेली एक्ट्रेस नहीं हैं, जो 45 पार की उम्र में भी कुंवारी हैं। इस पैकेज में हम बता रहे हैं ऐसी ही एक्ट्रेसेस के बारे में।
अमीषा पटेल :
अमीषा पटेल ने साल 2000 में आई फिल्म 'कहो न प्यार है' से बॉलीवुड में एंट्री ली। इसके बाद 'गदर: एक प्रेम कथा' और 'रेस -2' जैसी कुछ सफलतम फिल्मों में भी काम किया। फिल्मकार विक्रम भट्ट के साथ उनके अफेयर की खबरें मीडिया में खूब छाई रहीं। 43 साल की हो चुकीं अमीषा के बारे में साल 2013 में खबर आई थी कि वे अपने बिजनेस पार्टनर कुणाल गूमर को डेट कर रही हैं।
तब्बू :
इंडस्ट्री की ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं तबस्सुम हाशमी उर्फ़ तब्बू। कभी नागार्जुन के साथ अपने अफेयर को लेकर चर्चा में रहीं तब्बू 48 साल की हो चुकी हैं, लेकिन उनकी शादी की खबरें अभी भी आनी शुरू नहीं हुई हैं। कुछ दिनों पहले ही एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि जब उन्हें मिस्टर परफेक्ट मिलेगा तो वो शादी कर लेंगी, लेकिन सिर्फ समाज की परंपरा निभाने के लिए वो ऐसा नहीं कर सकतीं।
तनीषा मुखर्जी :
काजोल की छोटी बहन तनीषा मुखर्जी 43 साल की हो चुकी हैं। तनीषा ने 2003 में आई फिल्म 'श्श्श' से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने नील एन निक्की, सरकार, टैंगो चार्ली और सरकार राज जैसी फिल्मों में काम किया। तनीषा का नाम बिग बॉस कंटेस्टेंट अरमान कोहली के साथ जुड़ा था। हालांकि तनीषा ने अब तक शादी नहीं की है।
शमिता शेट्टी :
शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन शमिता शेट्टी ने फिल्म 'मोहब्बतें' से करियर शुरू किया था। 2 फरवरी, 1979 को जन्मीं शमिता 42 साल की हो चुकी हैं लेकिन अभी तक उन्हें भी हाथ पीले होने का इंतजार है। शमिता ने जहर, कैश और बेवफा जैसी कुछ फिल्मों में काम किया है।
नगमा :
90 के दशक में फिल्म 'बागी: अ रिबेल फॉर लव' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली नंदिता मोरारजी उर्फ़ नगमा 47 साल की हो चुकी हैं। बॉलीवुड के साथ-साथ तमिल, तेलुगु और भोजपुरी सिनेमा में अपनी पहचान बना चुकीं नगमा ने अब तक शादी नहीं की है। पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली संग उनकी प्रेम कहानी मीडिया में एक समय खूब छाई थी। इसके अलावा, कथित तौर पर भोजपुरी एक्टर रवि किशन के साथ भी उनका नाम जुड़ चुका है।
सुष्मिता सेन :
सुष्मिता सेन भारत के लिए मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली मॉडल रही हैं। इनका नाम पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम से लेकर बिजनेसमैन अनिल अंबानी तक कई लोगों से जुड़ चुका है। सुष्मिता 46 साल की हो चुकी हैं लेकिन अभी तक शादी नहीं की है। हालांकि उन्होंने दो बच्चियां गोद ली हैं। फिलहाल सुष्मिता सेन मॉडल रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं।
अनु अग्रवाल :
फिल्म आशिकी से रातोरात पॉपुलर हुईं अनु अग्रवाल का 1999 में कार एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे ने न सिर्फ उनकी याददाश्त को प्रभावित किया, बल्कि चलने-फिरने में अक्षम कर दिया था। अनु 29 दिन के कोमा के बाद होश में आईं, तो खुद के साथ अपनी भाषा भी भूल चुकी थीं। शरीर का निचला हिस्सा पैरालाइज्ड था। हालांकि, लंबे उपचार के बाद वो इससे उबरने में कामयाब हो सकीं। अनु बिहार के मुंगेर में बच्चों को योगा सिखाती हैं। 52 साल की अनु ने शादी नहीं की है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।