- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- Tv की नागिन का खुलासा, बताया-एक साथ दो लड़कों को करती थी डेट, दोनों को ऐसे करती थी हैंडल
Tv की नागिन का खुलासा, बताया-एक साथ दो लड़कों को करती थी डेट, दोनों को ऐसे करती थी हैंडल
- FB
- TW
- Linkdin
ऐसे में अब बिग बॉस 14 का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कि इसमें वो बता रही हैं कि किसी वक्त पर उनके दो-दो ब्वॉयफ्रेंड थे। साथ ही वो बता रही हैं कि उन दोनों को कैसे संभालती थीं। इसमें पवित्रा पूनिया निशांत सिंह मल्कानी, सारा गुरपाल और राहुल वैद्य से बात कर रही होती हैं।
इसके बाद पवित्रा कहती हैं कि 'बहुत पहले की बात है, मेरे दो ब्वॉयफ्रेंड थे।' इसके बाद पवित्रा अपने कानों को हाथों से कवर करते हुए कहती हैं कि 'मैं दोनों को ऐसे रखती थी।' इससे वह इशारा कर रही थीं कि उन दोनों को आपस में भी नहीं पता था कि वो दोनों एक ही लड़की को डेट कर रहे हैं।
जब राहुल वैद्य ने पवित्रा से पूछा कि क्या कभी ऐसा नहीं हुआ कि उन्होंने दोनों के नाम एक्सचेंज कर दिए हों। मतलब पहले का नाम दूसरे को और दूसरे का नाम पहले को।
इस पर पवित्रा ने बताया कि वह दोनों को 'बेबी' कहकर बुलाती थीं ताकि कोई कन्फ्यूजन ना हो। इस पूरे वाकये पर सभी लोग ठहाके लगाकर हंसते हैं। सारा कहती हैं कि इसीलिए मर्दों को बेबी, सोना और जान जैसे नाम दिए जाते हैं।
बता दें कि हाल ही दिए एक इंटरव्यू में पवित्रा ने पारस को अपनी गलती बताया था और यहां तक कि कहा था कि अगर उनमें जरा सी भी सेल्फ रिस्पेक्ट और सेंस बाकी होगी तो वह उनके सामने 'बिग बॉस 14' में नहीं आएंगे।
इस पर पारस छाबड़ा ने भी पवित्रा पूनिया की पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासा कर दिया था।
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।