- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- पापा के बर्थडे पर छोटे बेटे बॉबी ने शेयर की बचपन की फोटो, धर्मेन्द्र के लिए लिखी ये बात
पापा के बर्थडे पर छोटे बेटे बॉबी ने शेयर की बचपन की फोटो, धर्मेन्द्र के लिए लिखी ये बात
| Published : Dec 08 2019, 01:36 PM IST / Updated: Dec 08 2019, 09:09 PM IST
पापा के बर्थडे पर छोटे बेटे बॉबी ने शेयर की बचपन की फोटो, धर्मेन्द्र के लिए लिखी ये बात
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
बॉबी देओल 1977 में रिलीज हुई पापा धर्मेन्द्र की फिल्म (धरमवीर) में काम कर चुके हैं। इस फिल्म से उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरुआत की थी। फिल्म में बॉबी ने यंग धर्मेन्द्र का रोल निभाया था।
25
धर्मेंद्र की फिल्म निर्माण कंपनी विजेता फिल्म की ‘बेताब’ जब पूरी हुई, तब फिल्म की ट्रायल रखी गई क्योंकि ये बेटे सनी की पहली फिल्म थी। इसलिए इसका ट्रायल महत्वपूर्ण था। ट्रायल देख कर वो खुश नहीं थे उन्होंने वो शो खत्म होते ही सबके सामने फिल्म के डायरेक्टर राहुल रवैल को कहा फिल्म का कुछ हिस्सा रीशूट होना चाहिए, पैसे की चिंता मत करो फिल्म पैसे से नहीं दिल से बनती है। डायरेक्टर राहुल रवैल ने इस बात को माना और 40 दिन की रीशूटिंग की। इसके बाद धर्मेंद्र को ‘बेताब’ पसंद आई।
35
धर्मेन्द्र दिलीप कुमार के फैन हैं। उनके मुताबिक, “मैं पंजाब में दिलीप कुमार की फिल्में देख देख कर बड़ा हुआ हूं, फिल्म इंडस्ट्री मे आने के बाद मेरा सपना था कि मुझे दिलीप जी से मिलना है। मेरा वो सपना पूरा भी हुआ और मैं उसे कभी नहीं भूलूंगा। एक रात उनके पाली हिल के बंगले पर रात को बहुत ही ठंड थी। मैं कांप रहा था, दिलीप साहब ने पहचान लिया और उन्होंने घर के अंदर से एक शॉल लाकर मेरी पीठ पर डाली थी। आज भी वो शॉल मैने संभालकर रखी है उससे मेरी यादें जुडी हैं।”
45
फिल्म ‘शोले’ की जबरदस्त सफलता के बाद डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने ‘शान’ की शुरुआत की। शुरु में अमिताभ बच्चन और परवीन बाबी के साथ धर्मेंद्र और हेमा मालिनी भी थी। फिल्म में हेमा मालिनी की आवाज में एक डायलॉग भी रिकॉर्ड हो गया था, मगर रमेश सिप्पी से विवाद होने के कारण धर्मेंद्र ने और फिर हेमा ने फिल्म छोड़ दी थी। इनके बाद शशि कपूर और बिंदिया गोस्वामी को कास्ट किया गया था।
55
बेटी ईशा देओल के साथ धर्मेन्द्र।