- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जब ये काम कर रहे थे अक्षय कुमार तो अचानक नदी में से मुंह फाड़े निकल आया मगरमच्छ, फिर हुआ ऐसा हाल
जब ये काम कर रहे थे अक्षय कुमार तो अचानक नदी में से मुंह फाड़े निकल आया मगरमच्छ, फिर हुआ ऐसा हाल
मुंबई. बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार जल्दी ही 'इन टू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स' में खतरों से खेलते नजर आएंगे। इस बात की जानकारी अक्षय ने शो का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दी थी। अब इसका एक शॉर्ट वीडियो जारी किया गया है। वीडियो को अक्षय कुमार ने खुद अपने ट्विटर पर शेयर किया है। एक मिनट के इस वीडियो में दिखाया गया है कि अक्षय कुमार, बेयर ग्रिल्स के साथ एक एडवेंचरस सफर पर निकले हैं। 'इन टू द वाइल्ड' के स्पेशल एपिसोड में काफी कुछ दिखाया जाएगा जो 11 सितंबर को डिस्कवरी चैनल पर ऑन एयर होगा
| Published : Aug 31 2020, 03:07 PM IST / Updated: Sep 01 2020, 10:44 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
)
अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर लिखा-'मैंने 'इन टू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स' से पहले कड़ी चुनौतियों की कल्पना की थी, लेकिन बेयर ग्रिल्स ने हाथी के पूप से बनी चाय मुझे पिलाई, जिससे मैं हैरान रह गया। क्या दिन था।'
)
वीडियो में अक्षय कुमार और बेयर ग्रिल्स दोनों जंगल में एंट्री करते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद दोनों मस्ती के साथ इस जर्नी को एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं। जंगल में अक्षय और बेयर ने तो मस्ती की ही है। साथ ही साथ नदी के ऊपर रस्सी पर लटककर उसे क्रास किया।
)
जैसे ही अक्षय रस्सी के सहारे नदी क्रास करते है वैसे ही अचानक एक मगरमच्छ मुंह फाड़े निकल आता है। मगरमच्छ को देखकर अक्षय के एक्सप्रेशन भी देखने लायक थे।
)
दोनों को जंगल में घूमते और स्टंट करते भी प्रोमो में दिखाया गया है। वीडियो में देख सकते हैं कि दोनों चलती गाड़ी से कूदकर जंगल की तरफ चले जाते हैं। वहीं, एक सीन में अक्षय बड़ी सी गन लिए ट्रक में छलांग लगाकर चढ़ जाते हैं।
)
अक्षय कुमार हर साल 3 से 4 फिल्में लेकर आते हैं। उनके फैंस भी उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार भी करते हैं। उनकी सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल भी मचाती है।
)
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार जल्द ही 'सूर्यवंशी', 'लक्ष्मी बम', 'बेलबॉटम', 'बच्चन पांडे' और 'पृथ्वीराज' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।
)
फिल्म 'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।
)
अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी रिलीज मोड में है, लेकिन फिल्ममेकर्स इसे सिनेमाघर में रिलीज करना चाहते हैं।
)
कोरोना वायरस के कारण सरकार ने अभी तक थियेटर्स को शुरू करने की परमिशन नहीं दी है। अब मेकर्स ने इसे दीवाली पर रिलीज करने का फैसला किया है।
)
वहीं, लक्ष्मी बॉम्ब में अक्षय, कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे। खबरों की मानें तो ये फिल्म अक्षय के जन्मदिन यानी 9 सितंबर को ओटीटी पर रिलीज हो सकती है।