- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- तो सैफअली खान ने छोड़ दिया क्या बेटी सारा का साथ? Ex पत्नी अमृता सिंह की भी आई शामत, फंस गई ऐसी मुसीबत में
तो सैफअली खान ने छोड़ दिया क्या बेटी सारा का साथ? Ex पत्नी अमृता सिंह की भी आई शामत, फंस गई ऐसी मुसीबत में
मुंबई. सैफ अली खान (saif ali khan) की बेटी सारा अली खान (sara ali khan) का नाम ड्रग केस में नाम आते ही पूरी फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मच गया। सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) की मौत मामले में चल रही जांच के बीच रिया चक्रवर्ती की व्हाट्स ऐप चैट से खुला ड्रग्स का राज कई सेलेब्स की गले की हड्डी बनता दिख रहा है। इस मामले में बीते दिनों ही दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर जैसी एक्ट्रेसेस से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (ncb) में पूछताछ हुई। अब इसी बीच एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है।
| Published : Sep 30 2020, 03:47 PM IST / Updated: Oct 04 2020, 01:51 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
)
खबरों की मानें तो सारा के पिता सैफ ने अपनी बेटी को इस मामले से बचाने के लिए अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट की मानें तो सैफ ने सारा को मदद करने से साफ इंकार कर दिया है।
)
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सारा के ड्रग कनेक्शन का खुलासा होने से सैफ काफी गुस्से में हैं और वो उन्हें सपोर्ट नहीं करने का मन बना चुके हैं। हालांकि, बीच में ये खबर भी आई थी कि सैफ ने नाराज होने के बाद भी बेटी के लिए लीगल टीम अरेंज की है।
)
इतना ही नहीं, इस मामले में सैफ ने अपनी एक्स वाइफ अमृता सिंह को भी खूब खरी-खरी सुनाई है। उन्होंने फोन कर अमृता को लताड़ लगाई कि वे बेटी का ठीक से ध्यान नहीं रख रही है। बता दें कि अमृता ही सारा के करियर को लेकर सारे फैसले देती हैं।
)
इसके बाद सैफ अपनी प्रेग्नेंट पत्नी करीना कपूर और बेटे तैमूर के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गए। ऐसे में अब अमृता अकेली पड़ गई है।
)
वैसे तो सैफ अपनी फैमिली का पूरा ध्यान रखते हैं। जितना वो पत्नी करीना और बेटे तैमूर का ख्याल रखते हैं उतना ही वे अपनी बेटी सारा और बेटे इब्राहिम का ध्यान रखते है। लेकिन इस बार सारा ने जो किया उससे वे बेहद खफा है।
)
करीना को दिल्ली में अपनी अपकमिंग फिल्म लालसिंह चड्ढा (lal singh chaddha) की शूटिंग करनी है। चूंकि करीना प्रेग्नेंट है इसलिए सैफ कोई रिस्क नहीं लेना चाहते है इसलिए वे भी पत्नी करीना के साथ हर पल है।
)
इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो करीना अगले हफ्ते आमिर खान (aamir khan) के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू कर देगी। इस दौरान वे अपनी फैमिली के साथ दिल्ली में नहीं बल्कि अपने पटौदी पैलेस में रहेगी।
)
फिल्म की शूटिंग कई सप्ताह तक चलने की संभावना है। ऐसे में सैफ ने फैसला लिया है कि करीना, पटौदी पैलेस से ही शूटिंग के लिए अपनी कार से दिल्ली आया-जाया करेंगी।