- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- अंदर से इतना शानदार और खूबसूरत है सोनू सूद का आशियाना, घर का हर एक कोना है देखने लायक, Photos
अंदर से इतना शानदार और खूबसूरत है सोनू सूद का आशियाना, घर का हर एक कोना है देखने लायक, Photos
मुंबई. सोनू सूद 47 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 30 जुलाई, 1973 को मोगा, पंजाब में हुआ था। बॉलीवुड ही नहीं साउथ की कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले सोनू सूद इस समय सबसे ज्यादा सुर्खियों बटोर रहे हैं। दरअसल, कोरोना लॉकडाउन के दौरान उन्होंने प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचने में खूब मदद की। इतना ही नहीं अभी भी वे मदद करने के लिए सबसे आगे खड़े रहते हैं। साउथ की फिल्म से डेब्यू करने वाले सोनू ने दबंग, जोधा अकबर, आशिक बनाया आपने, सिंह इज किंग, एक विवाह ऐसा भी, आर.. राजकुमार, हैप्पी न्यू ईयर, सिंबा जैसी हिट फिल्मों में काम किया। वे अक्षय कुमार के साथ फिल्म पृथ्वीराज में नजर आएंगे। सोनू के बर्थडे पर आपको उनके आलीशान घर की कुछ फोटोज दिखाने जा रहे हैं।

सोनू का ये आलीशान और लग्जीरियस घर मुंबई के अंधेरी में है। उनका ये अपार्टमेंट 26 स्क्वेयर फीट में फैला है।
उनके घर को आर्क आर्किटेक्ट्स ने डिजाइन किया है।
सोनू के अपार्टमेंट को वास्तु के हिसाब से डिजाइनर ने सजाया है।
उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे अंधेरी में ही घर चाहते थे क्योंकि यहां पर सभी सुविधाएं आसपास ही मौजूद हैं।
उनके घर का प्रवेश द्वार बहुत ही आर्टिस्टिक तरीके से डिजाइन किया गया है।
लिविंग रूम में इतालवी ट्रेवर्टिन फर्श है जबकि दीवारों पर रेशम वॉलपेपर लगा है।
सूद और उनकी पत्नी सोनाली ने घर के सभी फर्नीचर को खासतौर पर डिजाइन करवाया है।
उन्होंने अपने घर में कई बुद्ध की मूर्तियां भी सजा रखी है, जिन्हें उन्होंने अलग-अलग जगहों से इकट्ठा किया था।
डाइनिंग एरिया के पास ही एक खूबसूरत मंदिर भी है।
सोनू सूद के पास कई लग्जरी कारें है।
सोनू हर साल गणेश चतुर्थी पर बप्पा की मूर्ति घर लाते हैं और परिवार के साथ पूजा करते हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।