- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- अंदर से इतना शानदार है आलिया भट्ट का घर, हर एक चीज को सजाया है बढ़े ही करीने से, PHOTOS
अंदर से इतना शानदार है आलिया भट्ट का घर, हर एक चीज को सजाया है बढ़े ही करीने से, PHOTOS
मुंबई. कोरोना की वजह से देशभर में दहशत फैली हुई है। रोज इस वायरस की चपेट में कई लोग आ रहे हैं। इस वायरस के डर से आमजनों की तरह ही बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी जरूरत के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। इसी बीच आलिया भट्ट की फिल्म सड़क 2 का ट्रेलर बुधवार हो रिलीज हुआ। फिल्म में उनके साथ संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर लीड रोल में है। फिल्म 28 अगस्त को डिजीटल फ्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। लंबे वक्त बाद आलिया किसी फिल्म में नजर आएंगी। आपको जानकर हैरानी होगी कि महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी आलिया अपने पेरेंट्स के साथ नहीं बल्कि अपने खुद के अपार्टमेंट में रहती है। तो चलिए आपको दिखाते है आलिया के इस शानदार की घर की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

मुंबई के जुहू इलाके में आलिया का सपनों का घर है। इस घर की कीमत 13 करोड़ से ज्यादा है।
आलिया का ये घर 23 हजार स्क्वेयर फीट में फैला है। पूरे घर को उन्होंने बहुत ही करीने से सजाया है।
आलिया के इस घर को इंटीरियर डिजाइनर रिचा बहल ने डिजाइन किया है।
आलिया के ड्राइंग रूम में व्हाइट और ब्राउन कलर के सोफे लगे हैं। सोफे पर रखे पिलो पर कुछ न कुछ लिखा हुआ है।
डिजाइनर रिचा ने घर को सजाते समय आलिया की पसंद और नापसंद का पूरा ख्याल रखा है।
घर के एक कोने में जूते-चप्पल रखने के लिए खास जगह बनाई है।
किचन को व्हाइट और लाइट ब्लू कलर के सजाया है।
डाइनिंग रूम को बेहतरीन लुक दिया गया है।
इतना ही नहीं एक रूम आलिया ने अपने मेकअप और ड्रेसअप होने के लिए तैयार करवाया है।
आलिया के घर में वॉल हैगिंग और बड़े-बड़े शेल्फ और डोकेरेटिव आइटम देखने को मिलेगा।
खिड़कियों को बॉक्स की शेप दी गई है। दीवारों पर नियॉन साइन्स तैयार किए गए हैं।