- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- बुरे बर्ताव के चलते 3 स्कूलों से निकाले गए थे श्रद्धा कपूर के पापा, एक हरकत से नाराज रहती थी बेटी
बुरे बर्ताव के चलते 3 स्कूलों से निकाले गए थे श्रद्धा कपूर के पापा, एक हरकत से नाराज रहती थी बेटी
- FB
- TW
- Linkdin
शक्ति कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि बचपन में उनके घर की माली हालत उतनी अच्छी नहीं थी। उन्हें अक्सर आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ता था। हालांकि तब वे अपने भाई-बहनों (प्रवीण, रेणु और रमी) के साथ खुश थे।
2003 में एक इंटरव्यू के दौरान शक्ति कपूर ने कहा था- मुझे पढ़ने-लिखने में कभी इंटरेस्ट नहीं रहा। हमेशा एग्जाम में थर्ड डिवीजन आती थी। बुरे बर्ताव के चलते मुझे तीन स्कूलों होली चाइल्ड, फ्रैंक एंथोनी पब्लिक स्कूल और सलवान पब्लिक स्कूल से निकाला गया था। मैं हमेशा अपने मन की करना चाहता था और इस वजह से मेरी लड़ाई होती थी।
शक्ति कपूर के मुताबिक, उनके पिता कंजूस थे और पैसा बचाकर रखना चाहते थे। इस वजह से वे उनके खिलाफ रहते थे। शक्ति ने बताया था- मैं पापा की मर्जी न होते हुए भी आए दिन उनकी फिएट कार से लॉन्ग ड्राइव पर जाता था। वो चाहते थे कि मैं फैमिली बिजनेस को संभालूं, लेकिन मैंने ट्रेवल एजेंसी का बिजनेस चुना। इस वजह से कई बार हम दोनों का झगड़ा भी होता था।
शक्ति कपूर के मुताबिक- मैंने किरोड़ीमल कॉलेज (दिल्ली) में स्पोर्ट कोटे से बी. कॉम में एडमिशन लिया। कॉलेज में क्रिकेट तब तक मेरा पैशन था, जब तक मेरे कॉलेज की टीम के कप्तान को यह पता नहीं चला कि मैं उसकी गर्लफ्रेंड को डेट कर रहा हूं।
शक्ति के मुताबिक, जब कप्तान को इस बारे में पता चला तो उसने मुझे ग्राउंड के चारों ओर खूब दौड़ाया। फाइनली मैंने गर्लफ्रेंड और क्रिकेट दोनों को ही छोड़ दिया।
बता दें कि शक्ति कपूर सिर्फ एक ही फिल्म में हीरो बने और वो भी फ्लॉप रही। उन्होंने 'जख्मी इंसान' में बतौर हीरो काम किया था। यही वजह है कि आज भी वे सिर्फ कॉमेडियन या विलेन का रोल करना ही पसंद करते हैं।
शक्ति कपूर के मुताबिक, शराब पीने की लत के कारण उनकी बेटी श्रद्धा कपूर उनसे नाराज रहने लगी थी। उसकी नाराजगी दूर करने के लिए उन्होंने शराब छोड़ी तो नहीं लेकिन पीनी कम कर दी थी।
शक्ति कपूर रियलिटी शो 'बिग बॉस 5 के कंटेस्टेंट भी रह चुके हैं। बिग बॉस-5 में शक्ति कपूर 13 कंटेस्टेंट के बीच अकेले मेल कंटेस्टेंट थे।