- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 18 में शादी, 25 में बनी तीन बच्चों की मां और फिर हो गया तलाक, ऐसी है कोरोना पॉजिटिव कनिका की लाइफ
18 में शादी, 25 में बनी तीन बच्चों की मां और फिर हो गया तलाक, ऐसी है कोरोना पॉजिटिव कनिका की लाइफ
मुंबई। सनी लियोनी के गाने 'बेबी डॉल' से पॉपुलर हुईं कनिका कपूर कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई हैं। कनिका लंदन से इंडिया लौटने के बाद लखनऊ में कई होली पार्टी में शामिल हुई थीं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि उनके संपर्क में आए लोगों को भी कोरोना हो सकता है। इस पूरे मामले में कनिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें कि 21 अगस्त, 1979 को यूपी के एक खत्री (कायस्थ) परिवार में जन्मी कणिका तीन बच्चों (दो बेटियां अयाना, समारा और एक बेटा युवराज) की मां हैं और बतौर सिंगल मदर उन्हें पाल रही हैं।
19

1997 में कणिका जब 18 साल की थीं, तब उनकी शादी NRI बिजनेसमैन राज चंडोक से हुई थी। शादी के बाद कनिका लंदन शिफ्ट हो गई थीं। हालांकि शादी के 15 साल बाद 2012 में उनका तलाक हो गया और कनिका अपने पेरेंट्स के पास लखनऊ लौट आईं।
29
कनिका के पिता राजीव कपूर एक बिजनेसमैन हैं, जबकि उनकी मां पूनम कपूर बुटिक चलाती हैं। कनिका ने 8 साल की उम्र में पंडित गणेश प्रसाद मिश्रा से क्लासिकल म्यूजिक सीखना शुरू किया था। बाद में 12 साल की उम्र में ऑल इंडिया रेडियो पर परफॉर्म किया।
39
कनिका के मुताबिक, 25 साल की उम्र में मैंने तीसरे बच्चे को जन्म दिया। इसलिए करियर के लिए कोई स्पेस नहीं था। 2012 में तलाक हुआ और मैंने लंदन में ही बच्चों के साथ अकेले रहने का फैसला लिया। इसी वक्त मैं कुछ नए गानों की तलाश में भी लग गई थी।
49
शादी टूटने की बात पर कनिका ने एक इंटरव्यू में बताया था, "पहली शादी जल्दबाजी में हुई थी। मैं एक आदमी से मिली, प्यार हुआ और शादी हो गई। मुझे लगता है कि यह शादी मेरी गलती थी।"
59
कनिका कपूर ने बेबी डॉल, कमली, चिट्टियां कलाइयां, छिल गए नैना, जुगनी पीके टाइट है, टेडी बियर, जब छाए तेरा जादू, टुकुर टुकुर, जवानी ले डूबी, बीट पे बूटी जैसे गाने गाए हैं।
69
कुछ टाइम पहले ही कनिका ने एक शख्स की फोटो शेयर कर ये बताया था कि वे किन्हें डेट कर रही हैं। ये फोटो राइटर शोभा डे के बेटे आदित्य किलाचंद की थी।
79
खबरों की मानें तो कनिका और आदित्य एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं। इतना ही नहीं, पिछले महीने दोनों साथ-साथ फ्रांस में क्वालिटी टाइम स्पेंड करने भी गए थे। आदित्य से शादी को लेकर कनिका का कहना है कि हम दोनों को शादी की कोई जल्दी नहीं है।
89
दोनों फिलहाल एक-दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताना चाहते हैं। कनिका का कहना है कि आदित्य की फैमिली उन्हें पूरा सपोर्ट करती है और उन्हें परिवार के सदस्य जैसा ही मानती हैं।
99
बच्चों के साथ वेकेशन एन्जॉय करतीं कनिका कपूर।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos