- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- हेल्थ अपडेट: अमिताभ की सेहत को लेकर अस्पताल ने कही ये बात, बताया कैसी है ऐश्वर्या के पति की हालत
हेल्थ अपडेट: अमिताभ की सेहत को लेकर अस्पताल ने कही ये बात, बताया कैसी है ऐश्वर्या के पति की हालत
- FB
- TW
- Linkdin
अभिषेक बच्चन ने रविवार दोपहर बाद अस्पताल से छुट्टी मिलने की खबरों के बीच ट्वीट कर साफ किया है कि वह अपने पिता के साथ अस्पताल में ही रहेंगे। आराध्या और ऐश्वर्या के सेल्फ क्वारंटीन में रहने की जानकारी देते हुए अभिषेक ने लिखा था कि जब तक डॉक्टर उनके घर जाने के बारे में एक राय नहीं बना लेते, वह अपने पिता के साथ अस्पताल में ही उनकी निगरानी में रहेंगे।
रिपोर्ट्स की मानें तो बीएमसी पश्चिम वार्ड ने पुष्टि की है कि परिवार का कोई अन्य सदस्य वर्तमान में अस्पताल नहीं जा रहा है, उन्हें घर पर ही क्वारंटीन किया गया है। साथ ही बीएमसी ने 54 लोगों की स्क्रीनिंग की, जो बच्चन परिवार के निकट संपर्क में हैं।
बता दें अमिताभ को हल्का बुखार और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। रविवार रात उन्होंने ट्विटर पर अपने फैंस का आभार माना। उन्होंने ट्वीट में लिखा- वो सब जिन्होंने अपनी प्रार्थनाएँ अभिषेक, ऐश्वर्या आराध्या और मेरे लिए व्यक्त की हैं, उन सभी को मेरा हृदय पूर्वक आभार।
अमिताभ ने एक और ट्वीट किया और लिखा- मेरे लिए ये मुमकिन नहीं हो पाएगा कि आपने मेरे, अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या के लिए जो प्रार्थनाएं की हैं उन पर मैं प्रतिक्रिया दे पाऊं लेकिन मैं हाथ जोड़कर सिर्फ यही कहना चाहता हूं कि आप सभी के प्यार और मोहब्बत का शुक्रिया।
बता दें कि अमिताभ के चारों बंगलों को कोरोना प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है। बीएमसी की टीम बंगले की जांच के बाद जलसा, प्रतीक्षा, जनक और वत्स को कोविड -19 के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है और उन्हें सील कर दिया गया है।
बच्चन परिवार से जुड़े सूत्रों की मानें तो संभवत: अभिषेक के बाहर जाने के कारण कोरोना परिवार तक पहुंचा है। क्योंकि वे ही कुछ दिनों से अपनी वेब सीरीज की डबिंग के लिए स्टूडियो जा रहे थे। जबकि अमिताभ लॉकडाउन लगने के बाद से घर बाहर नहीं निकले।
बताया जा रहा कि स्टूडियो में किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद अभिषेक पॉजिटिव हुए और फिर उनसे अमिताभ को भी संक्रमण हुआ होगा। यह जानकारी सामने आने के बाद साउंड एंड डबिंग स्टूडियो आने वाले सभी लोगों को ट्रेस किया जा रहा है।