- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जब डायरेक्टर ने दिया धर्मेद्र को धोखा, करवाया एडल्ट फिल्म में काम तो हैरान रह गए थे सनी देओल
जब डायरेक्टर ने दिया धर्मेद्र को धोखा, करवाया एडल्ट फिल्म में काम तो हैरान रह गए थे सनी देओल
मुंबई. धर्मेंद्र 84 साल के हो गए हैं, उनका जन्म 8 दिसंबर, 1935 को हुआ था। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले धर्मेंद्र की जिंदगी और करियर से जुड़े कई किस्से हैं। आज आपको एक किस्सा बताने जा रहे हैं। धर्मेंद्र 90 के दशक तक आते-आते एक सुपरस्टार बन चुके थे। उनका स्टारडम अपने चरम सीमा पर था, लेकिन इस दौरान वो एक ऐसी गलती कर बैठे जिसके बारे में उन्हें भी पता नहीं चला था और इसकी उन्हें बड़ी कीमत चुकानी पड़ी थी। बात उन दिनों की है जब वो बी-ग्रेड फिल्मों के बादशाह कहे जाने वाले निर्देशक कांति शाह के साथ एक फिल्म में काम कर रहे थे। बता दें कि ये एक एडल्ट फिल्म थी और डायरेक्टर ने धोखे से धर्मेंद्र को इस फिल्म के लिए साइन किया था।
| Published : Dec 08 2019, 04:14 PM IST
जब डायरेक्टर ने दिया धर्मेद्र को धोखा, करवाया एडल्ट फिल्म में काम तो हैरान रह गए थे सनी देओल
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
कांति शाह ने इस फिल्म के दौरान धर्मेंद्र के साथ एक ऐसी चाल चली जिसने धर्मेंद्र के साथ-साथ उनके बेटे सनी देओल के भी होश उड़ा दिए थे। दरअसल कांति शाह ने धोखे से धर्मेंद्र से अपनी एडल्ट फिल्म में काम करवा लिया और धर्मेंद्र को इसका पता भी नहीं चला।
25
धर्मेद्र जब कांतिलाल शाह की इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तब कांति ने धर्मेंद्र के सीने पर तेल लगवाकर घुड़सवारी वाला सीन फिल्माने को कहा। धर्मेंद्र ने सीन शूट करवा लिया। बाद में कांति शाह ने धर्मेंद्र के बॉडी डबल को लेकर एक रेप सीन भी शूट करवा लिया। धर्मेंद्र को तो इस सबके बारे में आखिर तक पता नहीं चला।
35
सेट पर मौजूद लोगों ने सनी देओल को बताया कि उनके पिता एक एडल्ट फिल्म में काम कर रहे हैं। उसके बाद सनी ने कांति को फोन करके घर पर बुलाया और जमकर बरस पड़े। यही नहीं फिल्म को कहीं भी ना दिखाने के लिए कहा गया और लीगल एक्शन की भी धमकी दी। यही कारण है कि ये फिल्म कहीं भी रिलीज नहीं हुई है। खबर तो ये आई कि इस पूरे वाकये के दौरान कांति लाल शाह को काफी थप्पड़ भी पड़े थे।
45
धर्मेंद्र ने साल 1968 में आई फिल्म 'इज्जत' में मशहूर एक्ट्रेस जयललिता के साथ काम किया। जो (जयललिता) अब हमारे बीच नहीं हैं। जयललिता ने बॉलीवुड में एक ही फिल्म की और वो फिल्म धर्मेंद्र के साथ थी। इस फिल्म में दोनों स्टार्स पर फिल्माए गए सॉन्ग भी काफी पॉपुलर हुए।
55
धर्मेंद्र ने 1960 में 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' फिल्म से डेब्यू किया, लेकिन उन्हें पहचान 'फूल और पत्थर' से मिली। इसके बाद उन्होंने शोले, बगावत, प्रतिज्ञा, धरमवीर, चुपके-चुपके, सीता और गीता, आंखें जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।