- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- Dharmendra ने दिया धोखा, मना करने पर भी किया वो काम, फिर भी साथ रही पत्नी, ऐसे बंद की सबकी बोलती
Dharmendra ने दिया धोखा, मना करने पर भी किया वो काम, फिर भी साथ रही पत्नी, ऐसे बंद की सबकी बोलती
- FB
- TW
- Linkdin
कहा जाता है कि जब धर्मेंद्र, हेमा से शादी करने के लिए अड़े थे, प्रकाश कौर ने उन्हें तलाक देने से मना कर दिया था। बाद में कपल ने शादी के लिए इस्लाम धर्म को कबूल किया और शादी के बंधन में बंध गए। धर्मेंद्र के इस फैसले से वास्तव में उनकी पत्नी और बच्चे हैरान रह गए थे।
दरअसल, धर्मेंद्र की हेमा मालिनी के साथ दूसरी शादी पर लोगों ने उनके प्रति नाराजगी जताई थी। यहां तक कि धर्मेंद्र को वुमनाइजर भी कहा गया था। लेकिन प्रकाश कौर ने तब भी उनका साथ नहीं छोड़ा और उनके बचाव में खड़ी रहीं। उन्होंने एक इंटरव्यू में पति पर उंगली उठाने वालों की बोलती बंद कर दी थी।
एक इंटरव्यू के दौरान प्रकाश ने कहा था कि सिर्फ मेरे पति ही क्यों, कोई भी आदमी हेमा को पसंद कर सकता था। जब आधी इंडस्ट्री एक ही काम कर रही हो, तो मेरे पति को एक वुमनाइजर कैसे कहा जा सकता है? सभी हीरो अफेयर्स कर रहे हैं और दूसरी बार शादी कर रहे हैं।
प्रकाश ने कहा था- वे नहीं जानती कि उनके और धर्मेंद्र के रिलेशनशिप को लेकर लोग क्या कहते हैं। मैं जानती हूं कि वे हम सभी का बहुत ख्याल रखते हैं। रोज शाम को घर आते हैं और बच्चों के साथ वक्त बिताते हैं।
हेमा मालिनी के साथ सहानुभूति रखते हुए प्रकाश ने कहा था- मैं समझ सकती हूं कि हेमा क्या कर रही हैं। यहां तक कि उसे दुनिया, उसके रिश्तेदारों और उसके दोस्तों का भी सामना करना पड़ा। लेकिन अगर मैं हेमा की जगह पर होती तो मैं वह नहीं करती जो उसने किया। एक महिला के रूप में, मैं उनकी भावनाओं को समझ सकती हूं। लेकिन एक पत्नी और एक मां के तौर पर मैं उन्हें मंजूर नहीं करती।
धर्मेंद्र ने पहली शादी 1954 में प्रकाश कौर से की थी। धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के चार बच्चे हैं बॉबी देओल, सनी देओल, अजेता और विजेता। अजेता और विजेता लाइमलाइट से दूर रहती हैं। दोनों ने विदेश में घर बसा लिया है। प्रकाश कौर लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं और अपने बेटों बॉबी और सनी के साथ रहती हैं।
बता दें कि धर्मेंद्र और हेमा की मुलाकात 1970 में फिल्म तुम हसीन मैं जवान के दौरान हुई थी। हेमा इतनी खूबसूरत थीं कि धर्मेंद्र शादीशुदा होने के बावजूद उनके दीवाने हो गए। धर्मेंद्र शादीशुदा थे और दूसरी शादी करना उनके लिए धर्म के विरुद्ध था। हेमा से दिल लगाने के बावजूद धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी प्रकाश से अलग नहीं होना चाहते थे।
आज की बात करें तो धर्मेंद्र अपनी दोनों ही पत्नियों के प्रति बराबरी की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हालांकि, वे मुंबई में जगह लोनावला में अपने फॉर्म हाउस पर वक्त बिताना ज्यादा पसंद करते हैं। हेमा या फिर प्रकाश कौर समय-समय पर पति के पास फॉर्म हाउस जाती रहती है।