- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- बिना कुछ सोचे-समझे सलमान खान ने जला दिए थे पापा की सैलरी के पूरे पैसे, फिर यूं सिखाया था सलीम खान ने सबक
बिना कुछ सोचे-समझे सलमान खान ने जला दिए थे पापा की सैलरी के पूरे पैसे, फिर यूं सिखाया था सलीम खान ने सबक
मुंबई. सलमान खान (salman khan) का शो बिग बॉस (bigg boss) का नया सीजन 3 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। शो के मेकर्स ने पूरी तैयारी कर ली है है। इतना ही नहीं इस बार के शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स को क्वांरटाइन में भी भेजा जा चुका है। बता दें कि मेकर्स सलमान को शो के लिए लकी मानते हैं और होस्ट करने के लिए मुंह मांगी फीस देने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। शो अभी शुरू नहीं हुआ है और इससे जुड़ी कई खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसी बीच आपको सलमान के बचपन से जुड़ा से एक दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं। उनकी एक गलती की वजह से पिता सलीम खान (salim khan) को नुकसान उठाना पड़ा था।

ये किस्सा सलमान के बचपन जुड़ा है जब उन्होंने अपने पिता सलीम खान की सैलरी के पैसों में आग लगा दी थी। इसके बाद सलीम ने उन्हें जो सबक सिखाया था, उसे सलमान आज तक नहीं भूले पाए हैं।
'खानटास्टिक: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ बॉलीवुड ट्रायो' (Khantastic: The Untold Story of Bollywood's Trio) बुक में यह खुलासा किया गया था कि किस तरह सलमान को पैसे की अहमियत पता चली थी।
ये किस्सा उस दौरान का है जब सलमान खान इंदौर में अपने परिवार के साथ रहते थे।
बुक में बताया कि एक दीवाली पर सलमान अपने भाई-बहनों से साथ पूरी मस्ती के मूड में थे। सभी मिलकर कागज जला रहे थे। जब कागज खत्म हो गए तो सलमान को कुछ और नहीं मिला।
सलमान अपने पापा के स्टडी रूम में गए। टेबल पर रखे कागज के बंडल को उठाकर ले आए। सलमान ने ये कागज का बंडल अपने भाई-बहनों को जलाने के लिए दे दिया।
वैसे, सलमान के लिए ये सिर्फ कागज थे लेकिन असल में ये सलीम खान की महीनेभर की सैलरी थी। बच्चों ने मिलकर उनकी सैलरी के 750 रुपए आग में फूंक दिए थे।
जब ये बात सलीम खान को पता चली तो वो अपने बच्चों पर गुस्सा नहीं हुए बल्कि उन्हें प्यार से समझाया कि पैसे की अहमियत क्या होती है।
सलमान पर इस सबक का गहरा असर हुआ। उन्होंने सलीम से ये वादा किया वो इस बात को जीवनभर याद रखेंगे और ऐसा ही हुआ। बचपन की ये छोटी-छोटी बातें ही कारण हैं कि सलमान अपनी फैमिली के इतने करीब हैं।
अपनी पूरी फैमिली के साथ सलीम खान।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।