- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- पिता से हुआ झगड़ा तो घर छोड़कर चले गए थे दिलीप कुमार, फिर सैंचविच बेचकर करना पड़ा था गुजारा
पिता से हुआ झगड़ा तो घर छोड़कर चले गए थे दिलीप कुमार, फिर सैंचविच बेचकर करना पड़ा था गुजारा
| Published : Dec 11 2019, 11:37 AM IST
पिता से हुआ झगड़ा तो घर छोड़कर चले गए थे दिलीप कुमार, फिर सैंचविच बेचकर करना पड़ा था गुजारा
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
दिलीप कुमार के पिता लाला गुलाम सरवर पेशावर में फलों का बिजनेस करते थे। आगे चलकर दिलीप कुमार के पिता ड्राइ फ्रूट्स का बिजनेस करने लगे और मुंबई आ गए। कुछ वक्त बाद उन्होंने अपनी पूरी फैमिली को पेशावर से मुंबई बुलवा लिया। दिलीप कुमार ने मुंबई में ही अपनी पढ़ाई पूरी की। आपको बताते चले कि पेशावार में दिलीप कुमार और राज कपूर पड़ोसी हुआ करते थे।
25
दिलीप कुमार का किसी बात को लेकर पिता से झगड़ा हो गया था और वे मुंबई छोड़कर पुणे चले गए थे। पुणे में वे गुजारा करने के लिए एक कैंटीन में काम करने लगे। कैंटीन में काम करते-करते कुछ समय बाद उन्होंने खुद का कैंटीन खोल लिया। उन्हें बिजनेस में सफलता मिलने लगी और घरवालों से भी रिेलेशन अच्छे होने लगे। इसी बीच उन्होंने मुंबई वापस जाने का फैसला किया। घर आकर उन्होंने बिजनेस में कमाए सारे पैसे मां को दे दिए और मुंबई में काम ढूंढने लगे।
35
एक दिन एक परिचित से मुलाकत हुई। उन्होंने बताया कि वे नौकरी की तलाश में है। इस पर उनका परिचित उन्हें बॉम्बे टॉकीज की मालकिन देविका रानी के पास ले गया। यहां देविका रानी ने उन्हें 1250 रुपए महीना सैलेरी पर काम पर रख लिया।
45
दिलीप कुमार की आदत थी वे हमेशा अप-टू-डेट रहते थे। उनका लुक देविका रानी को पसंद आया था। उन्होंने दिलीप कुमार से कहा कि वे नई फिल्म बना रही हैं, जिसमें वे हीरो होंगे। और इस तरह दिलीप साहब का एक्टिंग सफर शुरू हुआ। लेकिन देविका को उनका नाम पसंद नहीं था। उन्होंने दिलीप साहब को कुछ नाम सुझाए और उन्होंने अपना नाम दिलीप कुमार रख लिया। इस तरह यूसुफ खान, दिलीप कुमार बन गए।
55
दिलीप कुमार ने अपने करियर में बॉलीवुड के कई स्टार्स के साथ काम किया है। इन्हीं में से एक है अमिताभ बच्चन। दोनों एकमात्र फिल्म 'शक्ति' में साथ काम किया था। इस फिल्म के लिए दिलीप कुमार को बेस्ट एक्टर का फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला था।