- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- शाहरुख की पत्नी के गले में हाथ डाले दिखा एक्टर तो 26 साल छोटी एक्ट्रेस संग भी दिखीं नजदीकियां
शाहरुख की पत्नी के गले में हाथ डाले दिखा एक्टर तो 26 साल छोटी एक्ट्रेस संग भी दिखीं नजदीकियां
मुंबई. कालाघोड़ा मुंबई में हाल ही में डिजाइनर फाल्गुनी का न्यू स्टोर लॉन्च इवेंट हुआ। स्टोर को शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान ने डेकोरेट किया है। इवेंट में बड़ी संख्या में बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुआ। इस मौके पर प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करन जौहर शाहरुख की पत्नी के गले में हाथ डाले पोज देते नजर आए। वहीं, करन खुद से 26 साल छोटी एक्ट्रेस अनन्या पांडे और शनाया कपूर के बेहद नजदीक नजर आए। इवेंट में पहुंची मलाइका अरोड़ा बेहद बोल्ड ड्रेस में नजर आईं। उन्होंने पर्पल और रेड चैक की ड्रेस कैरी की थी। ड्रेस इतनी बोल्ड थी कि उनके क्लीवेज शो हो रहे थे। इस मौके पर संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर, चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे, जैकलीन फर्नाडिज, नीलम कोठारी, सीमा खान, सलमान खान की अलवीरा अग्निहोत्री, अमृता अरोड़ा सहित कई सेलेब्स मौजूद थे।
17

करन जौहर, गौरी खान, शनाया कपूर, अनन्या पांडे।
27
बोल्ड ड्रेस में मलाइका अरोड़ा।
37
ग्लैमरस अनन्या पांडे।
47
गॉर्जियस शनाया कपूर।
57
फाल्गुनी और गौरी खान।
67
फाल्गुनी, जैकलीन फर्नाडिज, गौरी खान और करन जौहर।
77
फाल्गुनी ने स्टोर लॉन्च इवेंट में पहुंचे बॉलीवुड सेलेब्स।
Latest Videos