- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- कातिलाना अदाओं से सबको घायल करने वाली इस हीरोइन को 1 डर से भागना पड़ा था विदेश, जी रही गुमनाम जिंदगी
कातिलाना अदाओं से सबको घायल करने वाली इस हीरोइन को 1 डर से भागना पड़ा था विदेश, जी रही गुमनाम जिंदगी
मुंबई. फिल्म त्रिदेव (Film Tridev) सहित कई फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस सोनम (Sonam) 49 साल की हो गई है। उनका जन्म 2 सितंबर, 1972 को मुंबई में हुआ था। सोनम का असली नाम बख्तावर खान है। आपको बता दें कि वे एक्टर रजा मुराद की रिश्तेदार है। 27 साल पहले इंडस्ट्री छोड़ चुकी सोनम अब गुमनाम जिंदगी जी रही है। अपनी पहली ही फिल्म विजय से स्क्रीन पर बोल्डनेस का तड़का लगाने वाली सोनम ने फिल्मों में खुद को एक्सपोज करने में कभी परहेज नहीं किया। फिल्मों में बिकिनी पहनना और खुद को बोल्ड दिखाना उनके लिए आम बात थी। उन्होंने महज 7 साल के फिल्मी करियर में कई सुपरस्टार के साथ स्क्रीन शेयर। प्रोफेशनल लाइफ में सफल होने वाली सोनम की पर्सनल लाइफ कुछ खास नहीं रही है। नीचे ओए ओए गर्ल के नाम से फेमस सोनम की जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने किस्से...

सोनम ने 16 साल की उम्र में यश चोपड़ा की फिल्म विजय से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में वे खुद से दोगुनी उम्र के ऋषि कपूर के साथ रोमांस करती नजर आई थी। मल्टीस्टारर इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया लेकिन स्क्रीन की सोनम की बोल्डनेस को सभी ने नोटिस किया और उन्हें धड़ाधड़ फिल्मों के ऑफर मिलने लगे।
सोनम को फिल्म त्रिदेव ने रातोंरात स्टार बना दिया था। इस फिल्म की शूटिंग करते-करते सोनम फिल्म के डायरेक्टर राजीव राय से प्यार हो गया। कुछ साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 1991 में शादी कर ली। शादी के दो साल सोनम ने 1993 में एक बेटे को जन्म दिया।
शादी के बाद उन्होंने कुछ साल और फिल्मों में काम किया। फिर उन्हें अंडरवर्ल्ड में धमकी मिलने लगी और उन्होंने पति के साथ देश छोड़ विदेश चली गई। कपल लॉस एंजेलिस और फिर स्विटजरलैंड में सेटल हो गया। हालांकि, सोनम की शादीशुदा जिंदगी कुछ खास नहीं रही। शादी के कुछ साल बाद कपल में अनबन शुरू हो गई। और दोनों 2001 से अलग रहने लगे।
सोनम के साथ अपने रिलेशनशिप पर राजीव राय ने एक इंटरव्यू में कहा था- पिछले 15 सालों से हम वेकेशन पर जा रहे थे, लेकिन दोनों अलग कमरों में ठहरते थे। बेटे की पढ़ाई के लिए हम दुनिया की अलग-अलग जगहों पर रहे। हम बहुत पहले अलग होना चाहते थे, लेकिन बेटे के 18 साल के होने का इंतजार कर रहे थे। अब वह 23 का हो गया है और मैच्योरिटी से हमारे डिसिजन को एक्सेप्ट कर चुका है। अगर वो इस डिसिजन से खुश नहीं होता तो हम अपनी-अपनी जिंदगी अलग नहीं जी पाते।
पति से सेपरेशन के 15 साल बाद सोनम ने तलाक लिया था। दरअसल, वे चाहती थी कि जब उनका बेटा 18 साल का हो जाएगा, तभी वे राजीव राय से तलाक लेगी। दोनों का तलाक 2016 में फाइनल हुआ। पति से तलाक लेने के बाद सोनम को दोबारा प्यार हुआ और उन्होंने 44 की उम्र में पुडुचेरी के डॉक्टर मुरली पोडुवल से दूसरी शादी की। आपको बता दें कि आज सोनम का बेटा 28 सालका हो गया है।
सोनम ने आखिरी अदालत, मिट्टी और सोना, सच्चाई की तालक, गोला बारूद, क्रोध, स्वर्ग जैसा घर, अजूबा, फतेग, दुश्मन देवता, विश्वात्मा. बाजी, पुलिस वाला, इंसानियत जैसी फिल्मों में काम किया।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।