- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- एक्ट्रेस के साथ दुबई में हॉलिडे मना रहे हार्दिक पांड्या, कई हीरोइनों के साथ जुड़ा क्रिकेटर का नाम
एक्ट्रेस के साथ दुबई में हॉलिडे मना रहे हार्दिक पांड्या, कई हीरोइनों के साथ जुड़ा क्रिकेटर का नाम
| Published : Dec 03 2019, 11:30 AM IST
एक्ट्रेस के साथ दुबई में हॉलिडे मना रहे हार्दिक पांड्या, कई हीरोइनों के साथ जुड़ा क्रिकेटर का नाम
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
इंस्टाग्राम पर नताशा और हार्दिक ने दुबई से फोटो शेयर की हैं। हार्दिक जहां समुद्र के किनारे खड़े नजर आ रहे हैं वहीं नताशा स्विमिंग पूल के पास आराम के मूड में है। हालांकि दोनों ने अपनी अकेले की ही फोटो पोस्ट की हैं।
25
पिछले दिनों मुंबई के बांद्रा में हार्दिक नताशा को लेकर पार्टी में पहुंचे थे। इस पार्टी का आयोजन उनके दोस्तों ने किया था। सूत्रों के मुताबिक, हार्दिक अपनी नई गर्लफ्रेंड को लेकर गंभीर हैं। हार्दिक ने नताशा को अपने परिवार से मिलवाया। पार्टी में हार्दिक के भाई क्रुणाल और उनकी भाभी पंखुड़ी शर्मा भी मौजूद थीं।
35
बता दें कि नताशा फिल्मों के अलावा हाल ही में रियलिटी शो 'नच बलिए 9' में नजर आई थीं। इसके अलावा वो 'बिग बॉस 8' में हिस्सा ले चुकीं हैं। मूल रूप से सर्बिया की रहने वालीं नताशा का नाम प्रियांक शर्मा के साथ भी जुड़ा था। प्रियांक 'बिग बॉस 11' में नजर आए थे।
45
उर्वशी रौतेला का नाम भी हार्दिक के साथ जोड़ा जा रहा था। कुछ दिन पहले उर्वशी एक पप्पी (कुत्ते का पिल्ला) के नजर आई थीं। उस वक्त ऐसी खबरें उड़ी थीं कि ये पप्पी उन्हें हार्दिक ने गिफ्ट किया है। क्रिकेटर से अफेयर की खबरों की बीच एक्ट्रेस खुद सामने आईं हैं और उन्होंने इसकी पूरी सच्चाई बताई हैं। इतना ही नहीं उवर्शी ने हार्दिक तक को हिदायत दे डाली की वे अपने क्रिकेट पर फोकस करें।
55
एक इंटरव्यू उर्वशी ने हार्दिक के साथ उनका नाम जोड़े जाने को लेकर कहा कि उनका कोई अफेयर नहीं है। उर्वशी ने कहा कि वह इन दिनों सिर्फ अपने काम पर ध्यान दे रही हैं। क्रिकेटर को हिदायत देते हुए उर्वशी ने कहा कि हार्दिक के लिए अच्छा है कि वह अपने क्रिकेट पर फोकस करें। उर्वशी ने कहा कि फिलहाल वह किसी लव रिलेशनशिप में नहीं बल्कि सिंगल हैं।