- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- हेमा मालिनी ने घर पर आयोजित किया भागवत गीता का पाठ, भगवान को चढ़ाए छप्पन भोग
हेमा मालिनी ने घर पर आयोजित किया भागवत गीता का पाठ, भगवान को चढ़ाए छप्पन भोग
मुंबई. बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली एक्ट्रेस और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने हाल ही में अपने घर पर भागवत गीता के पाठ का आयोजन किया था। इस दौरान की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में हेमा मालिनी का ट्रेडिशनल लुक देखने के लिए मिल रहा है।
18

तस्वीरों में हेमा मालिनी को पूजा पाठ और भगवान की आरती करते देखा जा सकता है। इसके अलावा हेमा मालिनी ने भगवान के लिए छप्पन भोग की भी व्यवस्था की थी।
28
हेमा मालिनी ने घर पर पाठ शुरू कर ने पहले राधा रमन मंदिर के दर्शन किए और आचार्य श्रीवत्स गोस्वामीजी महाराज से मुलाकात भी की।
38
मंदिर में पाठ कर रहे लोगों को हेमा मालिनी ने प्रसाद भी बांटे। इन फोटोज को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट और ट्विटर पर शेयर किया है।
48
तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, 'घर में एक हफ्ते तक चली भागवत गीता की कुछ झल्कियां। भगवान को छप्पन भोग चढ़ाया गया।'
58
इसके साथ ही हेमा ने सभी को मकर संक्रांती की ढेर सारी बधाई दी। उन्होंने कहा, 'कल वो खास दिन है जब हम अच्छी फसल की खुशी में भगवान को शुक्रिया अदा करते हैं। ये त्योहार नॉर्थ और साउथ दोनों तरफ बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।'
68
बता दें कि इस कथा में हेमा मालिनी ने परिवार के सदस्यों और खास दोस्तों को ही अमंत्रित किया था।
78
बहरहाल, अगर उनके वर्कफ्रंट की बात की जाए तो हेमा मालिनी जल्द ही राजकुमार राव और रकुल प्रीत के साथ फिल्म 'शिमला मिर्ची' में नजर आएंगी।
88
इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला था। इसमें हेमा मालिनी की एक्टिंग और किरदार दोनों ही शोले की बसंती की याद दिलाते हैं।
Latest Videos