- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Mothers Day: हेमा मालिनी से रेखा तक, बिल्कुल अपनी मां की परछाई लगती हैं ये 7 बॉलीवुड एक्ट्रेस
Mothers Day: हेमा मालिनी से रेखा तक, बिल्कुल अपनी मां की परछाई लगती हैं ये 7 बॉलीवुड एक्ट्रेस
मुंबई। दुनियाभर में आज (10 मई) माताओं को पूजने का दिन यानी मदर्स डे है। इस मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स भी अपनी मां को याद कर उनके प्रति अपना प्यार जता रहे हैं। हेमा मालिनी ने भी अपनी मां जया लक्ष्मी के साथ कुछ फोटोज शेयर की हैं। एक फोटो में हेमा मालिनी डांस कॉस्ट्यूम में नजर आ रही हैं और उन्होंने अपनी बांहों में मां को ले रखा है। वहीं एक अन्य फोटो में वो मां के बगल में नजर आ रही हैं। बता दें कि मां के लिए साल का ये एक दिन सभी के लिए खास होता है।

मां के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए हेमा मालिनी ने लिखा, 'आज मदर्स डे है। एक ऐसा दिन जब हम अपनी मां के प्यार और हमारे लिए उनके द्वारा किए गए सभी कामों को याद करते हैं। साथ ही एक मां के और नानी-दादी के रूप में खुद के सेलिब्रेशन का दिन। ये मेरी और मेरी मां की बेहद कीमती फोटो है। बता दें कि हेमा मालिनी प्रोड्यूसर VSR चक्रवर्ती और जया लक्ष्मी की बेटी हैं। हेमा मालिनी की दो बेटियां ईशा और अहाना देओल हैं। हेमा मालिनी एक्ट्रेस होने के साथ ही साथ मथुरा से सांसद भी हैं।
नीतू कपूर मां राजी सिंह और पिता दर्शन सिंह की संतान हैं। उनका असली नाम हरनीत कौर है। नीतू कपूर की उनकी मां के साथ बेहद कम फोटो मौजूद हैं।
जयाप्रदा की मां का नाम नीलवेणी राव था। नीलवेणी हाउसवाइफ थीं। जयाप्रदा के साथ उनकी मां नीलवेणी की बेहद कम फोटो ही मौजूद हैं।
रेखा की मां पुष्पावली तमिल और तेलुगु फिल्मों की एक्ट्रेस थीं। उन्होंने जैमिनी गणेशन के साथ कई फिल्में कीं और इस दौरान दोनों का अफेयर शुरू हुआ। हालांकि, उन्होंने कभी शादी नहीं की, लेकिन कपल की दो बेटियां हुईं रेखा और राधा। शादी के बाद राधा उस्मान सैयद हो गईं।
अमृता सिंह की मां रुखसाना सुल्ताना ने मशहूर लेखक खुशवंत सिंह के भतीजे शविंदर सिंह से शादी की थी, हालांकि ये शादी ज्यादा दिनों तक चली नहीं और जल्दी ही दोनों का तलाक हो गया। रुखसाना और शविंदर की बेटी हैं एक्ट्रेस अमृता सिंह। बता दें कि अमृता सिंह की मां ने संजय गांधी की नसबंदी योजना में अहम रोल निभाया था।
श्रीदेवी की मां का नाम राजेश्वरी अयंगर है। उनके पिता का निधन 1991 में तभी हो गया था, जब वो फिल्म लम्हे की शूटिंग कर रही थीं। इसके बाद 1996 में उनकी मां राजेश्वरी का ब्रेन ट्यूमर के चलते निधन हो गया।
जया बच्चन की मां का नाम इंदिरा भादुड़ी है। वे भोपाल के श्यामला हिल्स इलाके में रहती हैं। इंदिरा भादुड़ी का शादी से पहले नाम इंदिरा गोस्वामी था। उनकी पढ़ाई पटना में ही हुई है। इंदिरा की शादी पत्रकार और लेखक तरुण कुमार भादुड़ी के साथ हुई थी। तरुण भादुड़ी उस समय भोपाल में अंग्रेजी अखबार ‘स्टेट्समैन’ के संवाददाता थे। इंदिरा भादुड़ी की तीन बेटियां हुईं, जिसमें सबसे बड़ी बेटी जया भादुड़ी हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।