- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- पति अलग होने के बाद दोनों बेटों के साथ 6 साल से इस घर में रह रही ऋतिक रोशन की एक्स पत्नी, PHOTOS
पति अलग होने के बाद दोनों बेटों के साथ 6 साल से इस घर में रह रही ऋतिक रोशन की एक्स पत्नी, PHOTOS
मुंबई. दुनियाभर में कोरोना (corona) की दहशत फैली हुई है। रोज सैकड़ों लोग इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं। भारत में अब सरकार ने पूरी तरह से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए है। ऐसे में सेलेब्स सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव है। इसी बीच ऋतिक रोशन (hrithik roshan) की एक्स पत्नी सुजैन खान (sussanne khan) के घर की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें कि सुजैन ऋतिक से तलाक लेने के बाद पिछले 6 साल से अपने दोनों बेटों के साथ इस आलीशान अपार्टमेंट में रहती है। बता दें कि सुजैन ने कुछ साल पुणे में भी शानदार अपार्टमेंट खरीदा था।

41 साल की सुजैन खान प्रोफेशनल लाइफ में सक्सेसफुल रही हैं लेकिन पर्सनल लाइफ में उन्हें काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। ऋतिक रोशन और सुजैन खान का तलाक हुए 6 साल हो गए हैं।
हालांकि, तलाक के बावजूद भी दोनों अच्छे दोस्त हैं। आपको बता दें 17 तक शादीशुदा जिंदगी बिताने के बाद 2014 में इन्होंने आपसी सहमति से अलग हुए थे। दोनों का तलाक हुआ था तो सबसे ज्यादा दोनों को चिंता अपने बच्चों ऋहान और ऋदान की थी।
इनके तलाक का असर बच्चों पर पड़ता लेकिन दोनों ने ऐसा नहीं किया। दोनों तलाक के बाद भी साथ आते रहे हैं और आज भी दोनों बच्चों की खातिर साथ में मिलते हैं और पार्टी करते हैं।
एक्टर और फिल्ममेकर संजय खान (sanjay khan) की बेटी होने के बावजूद उन्होंने कभी एक्टिंग में अपनी किस्मत नहीं आजमाई। सुजैन एक फेमस इंटीरियर डिजाइनर हैं। दूसरों का घर सजाने वाली सुजैन का मुंबई में भी एक आलीशान घर है।
सुजैन ने अपने घर को खुद ही डिजाइन किया है। अलग- अलग सोफे के कलर्स और खुली फ्रेंच विंडोज के साथ घर सजा हुआ है। 21वें फ्लोर पर सुजैन का घर है, जिसमें 6 कमरे हैं।
वहीं, घर की बालकनी में सुजैन ने ग्रीनरी का इस्तेमाल किया है। अपने घर में नए और पुरानी चीजों का मिक्सचर दिया है।
विदेश से कुछ खास चीजें मंगवाई थी और उन्हीं का इस्तेमाल सुजैन ने अपने घर में किया है। घर में दीवारों पर स्कैच और पेंटिग्स लगे हुए हैं। खास बात ये है कि इन पेंटिग्स को सुजैन बेटे रिहान और ऋदान ने तैयार किया है।
सुजैन ने एक इंटरव्यू में अपने करियर को लेकर कहा था- जब मैं 5 साल की थी तभी से डिजाइनिंग के प्रति लगाव था। मेरी मां उन दिनों इंटीरियर डिजाइनिंग में गहरी रुचि रखती थीं। मैं उनके साथ साइट पर जाती, मुझे वो रंगों की दुनिया अच्छी लगती थी।
'मैं हमेशा से उस दुनिया का हिस्सा बनना चाहती थी। एक्टिंग करना भी उतना ही टफ है लेकिन उसने मुझे कभी अट्रेक्ट नहीं किया।'
सुजैन बताती हैं कि हर हफ्ते वीकेंड पर उनके माता-पिता और भाई आते हैं और उनका घर भरा रहता है।
सुजैन अक्सर बेटों की खुशी की खातिर एक्स पति ऋतिक रोशन के साथ हॉलिडे एन्जॉय करती नजर आती है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।