- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- पापा शाहरुख की टीम को मुसीबत में देख घबरा गई बेटी सुहाना, चेहरे पर दिखा डर, माथा पकड़े बैठी आई नजर
पापा शाहरुख की टीम को मुसीबत में देख घबरा गई बेटी सुहाना, चेहरे पर दिखा डर, माथा पकड़े बैठी आई नजर
| Published : Oct 08 2020, 10:54 AM IST / Updated: Oct 10 2020, 10:02 AM IST
पापा शाहरुख की टीम को मुसीबत में देख घबरा गई बेटी सुहाना, चेहरे पर दिखा डर, माथा पकड़े बैठी आई नजर
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
पापा की टीम की हालत खराब देख सुहाना के चेहरे पर भी हार का डर साफ देखने को मिला। इतना ही नहीं डर के मारे सुहाना माथा पकड़ कर बैठ गई थी।
27
शाहरुख अपनी बेटी सुहाना के साथ इस मैच को देखने के लिए अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में मौजूद थे।
37
मैच के दौरान अपनी टीम केकेआर का सपोर्ट करने पहुंचे शाहरुख और सुहाना के बीच सोशल डिस्टैंसिंग भी देखने को मिली।
47
मैच के दौरान एक समय ऐसा था जब सुहाना अपने सिर पर हाथ रखी हुईं नजर आईं, जबकि किंग खान के चेहरे की भी हवाइयां उड़ी हुई थीं।
57
सुहाना इस व्हाइट टी-शर्ट और जीन्स में नजर आई। कभी सुहाना के बाल खुले तो कभी वे पोनी टेल में नजर आई।
67
शाहरुख ही नहीं स्टेडियम में बेटा आर्यन और पत्नी गौरी खआन भी मौजूद थे।
77
बता दें कि शाहरुख की पत्नी गौरी खान का आज ( 8अक्टूबर) जन्मदिन है।