MalayalamNewsableKannadaKannadaPrabhaTeluguTamilBanglaHindiMarathiMyNation
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • ताज़ा खबर
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • सरकारी योजनाएं
  • खेल
  • धर्म
  • ज्योतिष
  • फोटो
  • Home
  • Entertainment
  • Other Entertainment News
  • ऋषि कपूर से श्रीदेवी तक, इन 20 सेलेब्स की अचानक मौत पर किसी को नहीं हुआ यकीन

ऋषि कपूर से श्रीदेवी तक, इन 20 सेलेब्स की अचानक मौत पर किसी को नहीं हुआ यकीन

मुंबई। मशहूर एक्टर ऋषि कपूर (67) का गुरुवार सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर मुंबई के एचएन.रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में निधन हो गया। अमिताभ बच्चन ने उनके निधन की पुष्टि ट्वीट की है।  ऋषि लम्बे समय से कैंसर से पीड़ित थे और उन्हें चेस्ट इन्फेक्शन, सांस लेने में दिक्कत और बुखार के कारण बुधवार को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। सूत्रों के मुताबिक उनकी हालत गंभीर होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर ले जाया लेकिन तीन बजे 3 रिस्पांड करना बंद कर दिया था और इसके बाद सुबह उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनसे एक दिन पहले ही हरफनमौला एक्टर इरफान खान का 53 साल की उम्र में निधन हुआ था। ऋषि कपूर और इरफान खान के यूं अचानक इस दुनिया को अलविदा कहने की वजह से आम आदमी से लेकर हर कोई शॉक्ड है। लोगों को को यकीन ही नहीं हो रहा कि उनका फेवरेट एक्टर अब उनके बीच नहीं है। वैसे, इससे पहले भी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के ऐसे कई सेलेब्स हैं, जिनकी अचानक मौत पर लोग शॉक्ड रह गए थे। इस पैकेज में हम बता रहे हैं कुछ ऐसे ही सेलेब्स के बारे में। 

8 Min read
Asianet News Hindi
Published : Apr 29 2020, 09:38 PM IST| Updated : May 01 2020, 12:52 PM IST
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • GNFollow Us
119

श्रीदेवी : 
24 फरवरी, 2018 को दुबई के जुमैरा एमिरेट्स टॉवर होटल में श्रीदेवी की मौत हुई। शुरुआत में उनकी मौत की वजह कार्डिएक अरेस्ट बताई गई थी, लेकिन जांच के बाद पता चला कि उनकी मौत बाथटब में डूबने से हुई थी। फॉरेंसिक रिपोर्ट में मौत की वजह 'दुर्घटनावश डूबना' बताया गया था। दरअसल, श्रीदेवी दुबई में अपने परिवार बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी के साथ भांजे मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने गई थीं। मोहित की शादी 22 फरवरी को हुई थी।

219

दिव्या भारती : 
10 मई 1992 को दिव्या ने डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला से शादी की। शादी को सालभर भी नहीं हुआ था कि 5 अप्रैल 1993 को 19 साल की उम्र में पांच मंजिला अपार्टमेंट की छत से गिरकर उनकी मौत हो गई थी। हालांकि, इस बात पर अब तक रहस्य बना हुआ है कि हादसे की मुख्य वजह क्या थी। बता दें कि मौत से पहले दिव्या भारती ने 20 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। जिनमें 'दीवाना', 'गीत' 'दिल ही तो है', 'दिल आशना है' और 'रंग' जैसी शानदार फिल्में शामिल हैं। गौरतलब है कि ये सभी फिल्में उन्होंने 1991 से 1993 के बीच ही कीं।

319

जिया खान : 
'निशब्द', हाउसफुल' और 'गजनी' जैसी फिल्मों में नजर आईं जिया खान को 3 जून 2013 को 25 साल की उम्र में उनके जुहू स्थित अपार्टमेंट में मृत पाया गया था। जहां, शुरुआती दौर में यह आत्महत्या का मामला माना जा रहा था। वहीं, मोड़ तब आ गया, जब जिया की मां ने सूरज पंचोली को अपनी बेटी का कातिल बताया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेथ से कुछ महीने पहले जिया प्रेग्नेंट हुई थीं। ब्वॉयफ्रेंड सूरज ने जिया को अबॉर्शन के लिए मेडिसिन दी थी। भ्रूण को भी सूरज ने ही टॉयलेट में बहाया था। कहा यह भी गया कि इस घटना के बाद जिया बुरी तरह टूट गई थी।

419

प्रत्यूषा बनर्जी : 
'बालिका वधू' की 'आनंदी' उर्फ प्रत्यूषा बनर्जी 1 अप्रैल 2016 को मुंबई में अपने फ़्लैट पर पंखे से लटकी पाई गई थीं। उनके फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स ने ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह पर उन्हें सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। राहुल पर यह आरोप भी लगे थे कि वे प्रत्यूषा के साथ मारपीट करते थे। मौत के वक्त प्रत्यूषा 25 साल की थीं।

519

सिल्क स्मिता : 
साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस सिल्क स्मिता की लाश 3 सितंबर, 1996 को उनके घर में पंखे से झूलती पाई गई थी। उस वक्त वे करीब 35 साल की थीं। पुलिस ने इसे आत्महत्या बताकर केस बंद कर दिया। हालांकि, कई लोगों का मानना था कि उनकी मौत के पीछे की वजह कुछ और ही है। बताया जाता है कि फिल्मों में एक्टिंग और गाने से सिल्क ने अच्छी कमाई की। ऐसे में उनके एक करीबी मित्र ने उन्हें प्रोड्यूसर बनकर और पैसे कमाने का लालच दिया। उन्हें पहली दो फिल्मों में ही 2 करोड़ रुपए का घाटा हो गया। बतौर प्रोड्यूसर उनकी तीसरी फिल्म पूरी ही नहीं हो सकी। फिल्मों में हुए घाटे का असर उनके निजी जीवन पर भी हुआ और मानसिक तौर पर वो काफी कमजोर हो गई थीं।

619

सौंदर्या : 
8 जुलाई 1972 को मुलबगल, कोलार (कर्नाटक) में जन्मी सौंदर्या को खासकर तेलुगु सिनेमा के लिए जाना जाता था। जहां तक हिंदी की बात है तो उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ 'सूर्यवंशम' (1999) में लीड रोल प्ले किया था। इसके करीब पांच साल बाद प्लेन क्रैश में उनकी डेथ हो गई थी।

719

कुणाल : 
1977 में हरियाणा में जन्मे कुणाल सिंह को खासतौर से तमिल सिनेमा के लिए जाना जाता था। उन्होंने 'Kadhalar Dhinam' (1999) से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब चली, लेकिन इसके बाद उन्हें लगातार असफलता का मुंह देखना पड़ा। 7 फरवरी 2008 को कुणाल अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में पंखे से लटके हुए मिले थे। गौरतलब है कि एक्टिंग के साथ-साथ उन्हें कराटे में भी महारत हासिल थी। उन्होंने आत्महत्या क्यों की, यह तो कोई नहीं जानता, लेकिन अंदाजा लगाया जाता रहा है कि फिल्मों में लगातार मिल रही असफलता से परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया।

819

परवीन बाबी : 
परवीन बाबी की मौत पर सस्पेंस आज भी बरकरार है। गौरतलब है कि परवीन 20 जनवरी 2005 को अपने फ्लैट में रहस्यमयी हालत में मृत पाई गई थीं। वे एक अरसे से नशीले पदार्थों की गिरफ्त में थीं। जब तीन दिन तक उनके कमरे के आगे पड़े अखबार और दूध के पैकेट नहीं उठे और कमरे से बदबू आनी शुरू हुई तो उनके सोसायटी के लोगों ने पुलिस को फोन किया। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और उनका शव बरामद किया।

919

इंदर कुमार : 
फिल्म 'मासूम' से डेब्यू करने वाले एक्टर इंदर कुमार (44) का जुलाई, 2017 में रात 12 बजे मुंबई स्थित फ्लैट पर निधन हो गया था। कहा जाता है कि उनकी मौत नींद में ही हो गई थी। पत्नी पल्लवी के मुताबिक, डॉक्टर्स ने हार्ट अटैक की पुष्टि की थी। मौत के करीब 24 घंटे पहले इंदर कुमार ने इंस्टाग्राम पर अपना लास्ट मैसेज 27 जुलाई को 6 बजकर 28 मिनट पर पोस्ट किया। इसमें उन्होंने अपनी एक फोटो के साथ लिखा- Peace.
 

1019

संदीप आचार्य : 
4 फरवरी 1984 को बीकानेर, राजस्थान में जन्में सिंगर संदीप आचार्य ने 2006 में रियलिटी शो इंडियन आइडल-2 का खिताब जीता था। महज 29 साल के संदीप ने 15 दिसंबर 2013 को गुड़गांव के हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। बताया जाता है कि उनकी मौत पीलिया के चलते हुई है। संदीप मौत से पहले करीब एक पखवाड़े से बीमार थे। ऐसा बताया जाता है कि वे इस बीमारी के प्रति लापरवाही बरत रहे थे, जो उनकी मौत का कारण बनी।

1119

ओम पुरी : 
100 से ज्यादा हिंदी और 20 हॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके ओम पुरी की मौत भी शॉकिंग थी। वो 6 जनवरी की सुबह अपने फ्लैट में मृत मिले थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया था कि उनके सिर में डेढ़ इंच गहरा चोट का निशान था। कॉलर बोन में भी छोटा फ्रैक्चर था।

1219

महेश आनंद : 
बॉलीवुड के खूंखार विलेन महेश आनंद की मौत रहस्यमय हालत में हुई थी। अकेलेपन से जूझते हुए महेश की मौत हुई, इसके बाद उनकी डेड बॉडी को लेने भी कोई नहीं पहुंचा था, जबकि टोरंटो में उनका बेटा त्रिशूल आनंद भी है। पुलिस के मुताबिक, महेश घर में ट्रैक सूट पहने मिले थे। बॉडी के पास शराब की एक बोतल के अलावा घर के बाहर दो लंच बॉक्स मिले। जाहिर था महेश ने कई दिनों से खाना नहीं खाया था।
 

1319

मधुबाला : 
23 फरवरी, 1969 को जन्मी मधुबाला ने 'मिस्टर एंड मिसेज 55' (1955) 'चलती का नाम गाड़ी' (1958), 'बरसात की रात' (1960) और 'मुगल ए आजम' (1960) जैसी कई एवरग्रीन फिल्में हिंदी सिनेमा को दीं। लेकिन वे ज्यादा दिन नहीं जी सकीं। 36 साल की उम्र में (साल 1969) कैंसर के चलते उनका निधन हो गया।
 

1419

तरुणी : 
तरुणी को रसना गर्ल के नाम से जाता था। उन्होंने साल 2009 में अमिताभ बच्चन स्टारर 'पा' में भी काम किया था। 2012 में नेपाल में हुए प्लेन (अग्नि एयर फ्लाइट CHT) क्रैश में उनकी डेथ हो गई थी।

1519

कवि कुमार आजाद : 
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के डॉ. हाथी यानी कवि कुमार आजाद की मौत हार्ट अटैक से हुई। शो में जेठालाल और दयाबेन का रोल प्ले करने वाले दिलीप जोशी और दिशा वकाणी भी कवि कुमार की मौत से शॉक्ड रह गए थे। अचानक उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद मुंबई के वॉकहार्ट हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

1619

शिवलेख सिंह : 
छत्तीसगढ़ में रायपुर के पास धरसीवां गांव में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में टीवी के फेमस चाइल्ड आर्टिस्ट शिवलेख सिंह उर्फ अनु सिंह की मौत हो गई थी। शिवलेख परिवार के साथ कार से जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रेलर से भीषण टक्कर हो गई। शिवलेख ने फेमस टीवी सीरियल ससुराल सिमर का सहित कई सीरियल में अहम किरदार निभा कर पहचान बनाई थी।
 

1719

गीता बाली : 
1930 में सरगोधा, पंजाब, ब्रिटिश इंडिया (अब पाकिस्तान में) में जन्मी गीता बाली शम्मी कपूर की पहली पत्नी थीं। उन्होंने 'बाजी' (1951), 'अलबेला' (1951), 'भगवान दादा' (1952), 'वचन' (1955) और 'मिस्टर इंडिया' (1961) जैसी फिल्मों में काम किया है। 1965 में चेचक की वजह से उनकी डेथ हुई थी।

1819

गुरुदत्त : 
गुरु दत्त को 1950 और 60 के दशक में 'प्यासा', 'कागज के फूल', 'साहिब बीवी और गुलाम' और 'चौदहवीं का चांद' जैसी क्लासिक फिल्मों के लिए जाना जाता है। 9 जुलाई 1925 को जन्में गुरु दत्त ने 39 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली थी।

1919

नफीसा जोसेफ : 
टीवी एक्ट्रेस और मॉडल नफीसा जोसेफ की मौत किसी रहस्य से कम नहीं है। 1997 में मिस इंडिया यूनिवर्स का ताज अपने नाम करने वाली नफीसा 2004 में मात्र 26 साल की उम्र में फंदे पर झूल गईं। उन्हें एमटीवी पर एक शो को होस्ट करने के लिए भी जाना जाता था। गौरतलब है कि नफीसा ने बॉलीवुड फिल्म 'ताल' और टीवी सीरियल C.A.T.S में मुख्य भूमिका निभाई थी।
 

About the Author

AN
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है।

Latest Videos
Recommended Stories
Related Stories
Asianet
Follow us on
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • Download on Android
  • Download on IOS
  • About Website
  • Terms of Use
  • Privacy Policy
  • CSAM Policy
  • Complaint Redressal - Website
  • Compliance Report Digital
  • Investors
© Copyright 2025 Asianxt Digital Technologies Private Limited (Formerly known as Asianet News Media & Entertainment Private Limited) | All Rights Reserved