- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- हिंदू कपल ने केरल की मस्जिद में की शादी तो इस एक्टर ने किया कमेंट, कही ये बात
हिंदू कपल ने केरल की मस्जिद में की शादी तो इस एक्टर ने किया कमेंट, कही ये बात
| Published : Jan 24 2020, 04:25 PM IST / Updated: Jan 24 2020, 04:26 PM IST
हिंदू कपल ने केरल की मस्जिद में की शादी तो इस एक्टर ने किया कमेंट, कही ये बात
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
एक शख्स ने जावेद जाफरी के ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए लिखा- अगर कोई मुस्लिम मंदिर में निकाह करता तो रोता कि मुस्लिम खतरे में हैं और डर का माहौल है।
26
वहीं एक और शख्स ने लिखा- जिस दिन कोई मुसलमान मंदिर में जाके शादी करेगा, हम उस दिन का भारत देखना चाहते हैं।
36
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 24 साल की अंजू अशोकन का परिवार इस मस्जिद के नजदीक ही एक मकान में किरायेदार के तौर पर रहता है। साल 2018 में अंजू के पिता का निधन हो गया था और तब से ही यह परिवार आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहा है।
46
अंजू के पिता पेशे से सुनार थे और उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से उस वक्त हुई थी जब वो अपने बेटे को परीक्षा केंद्र पर छोड़ कर लौट रहे थे। नुजुमुद्दीन अलुमुत्तिल जब मस्जिद के सचिव नहीं थे उस समय भी इस परिवार के लड़के की मदद उसकी पढ़ाई-लिखाई में की थी।
56
केरल में हुई शादी के बारे में बताते हुए चेरुवल्लि मुस्लिम जमात मस्जिद के सचिव नुजुमुद्दीन अलुमुत्तिल ने कहा, ''अंजू की मां मेरे पास अपनी बेटी की शादी के लिए मदद मांगने आई थी। उसने मुझे एक चिट्ठी दी, जिसे मैंने जमात कमेटी के सामने पेश किया। इसके बाद हमने तय किया कि हम उसकी बेटी की शादी कराने में मदद करेंगे।
66
केरल की एक मस्जिद में शादी के दौरान अंजू अशोकन और शारदा शशि।