- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जैकी श्रॉफ की बेटी ने बिकिनी में ब्वॉयफ्रेंड संग की कसरत, फोटो देख कुछ ऐसा था भाई का रिएक्शन
जैकी श्रॉफ की बेटी ने बिकिनी में ब्वॉयफ्रेंड संग की कसरत, फोटो देख कुछ ऐसा था भाई का रिएक्शन
मुंबई। इस समय जबकि पूरा देश कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन है, जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ ब्वॉयफ्रेंड के साथ एन्जॉय कर रही हैं। दरअसल, कृष्णा और उनके ब्वॉयफ्रेंड एबन हैम्स का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों फुर्सत के पलों में वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं। बहन कृष्णा का वीडियो टाइगर श्रॉफ को भी खूब पसंद आ रहा है। टाइगर ने सिक इमोजी बनाते हुए अपना रिएक्शन दिया है। बता दें कि टाइगर की तरह ही उनकी बहन कृष्णा श्रॉफ को भी वर्कआउट करना बेहद पसंद है।
19

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कृष्णा श्रॉफ और एबन हाम्स की पहली मुलाक़ात मुंबई के एक रेस्टोरेंट में हुई थी। पहले दोनों में दोस्ती और और दोनों एक- दूसरे को डेट करने लगे।
29
हाल ही में कृष्णा श्रॉफ ने एबन हाम्स के साथ अपने रिश्ते का खुलकर कबूल किया है। बता दें कि एबन हेम्स बास्केटबॉल प्लेयर हैं।
39
कृष्णा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि हमारी मुलाकात सोबो हाउस में हुई थी। मैं उनके एक दोस्त को जानती थी और हम एक-दूसरे से मिलने गए थे। बाद में उस दोस्त ने एबन को भी वहां बुलाया और हम दोनों ने ढेर सारी बातें कीं।
49
कृष्णा श्रॉफ ने बताया था कि उनकी मम्मी आयशा भी इबन से मिल चुकी हैं। यह पहली बार नहीं है जब कृष्णा ने इबन के साथ अपनी फोटो शेयर की है। इसी साल सितंबर में भी दोनों दुबई के बीच पर घूमते नजर आए थे।
59
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा गया है कि कृष्णा ने ब्वॉयफ्रेंड एबन से गुपचुप सगाई कर ली है। हालांकि इस पर अब तक श्रॉफ फैमिली की ओर से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है।
69
अपने भाई टाइगर श्रॉफ के उलट कृष्णा ने कैमरे के पीछे रहने का करियर चुना है। कृष्णा ट्रांसजेंडर कम्युनिटी पर एक डॉक्युमेंट्री डायरेक्ट कर चुकी हैं, जिसे उन्होंने खुद शूट किया था।
79
एक एंटरटेनमेंट साइट को दिए इंटरव्यू में कृष्णा ने अपने करियर के बारे में बताते हुए कहा था, "पहले तो मैं बॉलीवुड में आने का सोचती थी लेकिन बाद में मुझे लगा कि मैं इससे ज्यादा कर सकती हूं।
89
कृष्णा के मुताबिक, मैं बॉलीवुड का भी अनुभव लेना चाहती थी इसलिए मैंने 'मुन्ना माइकल' के मेकर्स के साथ काम किया।"
99
जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा।
Latest Videos