- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- बैकलेस ड्रेस में मुंबई की सड़कों पर घूमती दिखी Janhvi Kapoor, सिल्वर टॉप के साथ पहन रखा था गुलाबी पैंट
बैकलेस ड्रेस में मुंबई की सड़कों पर घूमती दिखी Janhvi Kapoor, सिल्वर टॉप के साथ पहन रखा था गुलाबी पैंट
मुंबई. जाह्नवी कपूर (janhvi kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म रूही (ruhi) को लेकर सुर्खियों में बना हुई है। हाल ही में उनकी फिल्म का ट्रेलर सामने आया था। फिल्म जाह्नवी वरुण शर्मा (varun sharma) और राजकुमार राव (rajkumar rao) के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। वे इन दिनों अपनी फिल्म का प्रमोशन करने में बिजी है। हाल ही में जाह्नवी मुंबई की सड़कों पर घूमती नजर आई। इस दौरान उन्होंने सिल्वर रंग का बैकलेस टॉप और गुलाबी रंग की पैंट पहन रखी थी। उनकी ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जाह्नवी का ओवरऑल लुक बेहद ग्लैमरस नजर आ रहा था। जाह्नवी की फोटोज देख फैन्स जमकर कमेंट्स और लाइक कर रहे हैं।
| Published : Feb 25 2021, 04:02 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
)
फिल्म रूही में जाह्नवी दो किरदारों में ही नजर आएंगी। एक डरी सहमी सी लड़की दूसरी वो लड़की जिसके ऊपर प्रेत आत्मा का साया है। एक का नाम रूही और दूसरी का अफजा है।
)
आपको बता दें जाह्नवी, राजकुमार और वरुण शर्मा की फिल्म रूही 11 मार्च को सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है। रूही का निर्माण जियो स्टूडियोज और दिनेश विजन की कंपनी मैडॉक फिल्म्स और मृगदीप सिंह लांबा ने किया है। फिल्म का निर्देशन हार्दिक मेहता ने किया है।
)
जाह्नवी आखिरी बार नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई गुंजन सक्सेना–द कारगिल गर्ल में नजर आई थी। इस फिल्म में अपनी दमदार एक्टिंग से उन्होंने काफी वाहवाही बटोरी थी।
)
जाह्नवी ने 2018 में फिल्म धड़क से बॉलीवुड में कदम रखा था। जाह्नवी की इच्छा थी कि उनका मां श्रीदेवी उन्हें स्क्रीन पर काम करता देखे। लेकिन उनका यह सपना अधूरा ही रह गया। जाह्नवी की फिल्म रिलीज होने से पहले ही श्रीदेवी की मौत हो गई थी।
)
रूही, जाह्नवी की तीसरी फिल्म है जो मार्च में रिलीज होगी। इसके अलावा जाह्नवी दोस्ताना और गुड लक जेरी में नजर आएंगी। दोनों ही फिल्म की शूटिंग इन दिनों जारी है।
)
जाह्नवी अपने को-स्टार वरुण शर्मा के साथ फिल्म का प्रमोशन कर रही है। हालांकि, दोनों के साथ प्रमोशन दे दौरान राजकुमार राव नजर नहीं आए।
)
जाह्नवी अपने फैशन और स्टाइल के लिए जानी जाती है। मां श्रीदेवी की तरह ही जाह्नवी भी बेहद ग्लैमरस है।