- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- सोने और हीरों से लदी है भगवान की मूर्तियां, इतने आलीशान बंगले में परिवार के साथ रहती हैं Jaya Bachchan
सोने और हीरों से लदी है भगवान की मूर्तियां, इतने आलीशान बंगले में परिवार के साथ रहती हैं Jaya Bachchan
- FB
- TW
- Linkdin
जया का पूरा परिवार भगवान में गहरी आस्था रखता है। ऐसे में घर में एक बेहद खास मंदिर बनाया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार मंदिर में रखी मूर्तियों को सोने और हीरों से बने गहनों से सजाया गया है। अक्सर अमिताभ अपने घर में बने मंदिर की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।
जया बच्चन के घर के इंटीरियर से लेकर होम एसेसीरीज, फर्नीचर और झूमर हर कुछ बेहद खास है। इसके साथ ही घर में तमाम सोफा और काउच हैं, जिन्हें रंग बिरंगे कुशन से सजाया गया है।
बता दें कि जलसा में शिफ्ट होने से पहले वे परिवार के साथ प्रतीक्षा बंगले में रहती थी। प्रतीक्षा में सालों तक अमिताभ -जया अपने माता-पिता के साथ रहे हैं। अभिषेक और श्वेता का बचपन भी यहीं बीता है। माता-पिता के गुजर जाने के बाद उनका मन प्रतीक्षा में नहीं लगा और वे जलसा में शिफ्ट हो गए।
उनके बंगले की फ्लोरिंग इटैलियन मार्बल की है। वहीं, बाथरूम फिटिंग्स को खासतौर पर फ्रांस और जर्मनी से मंगवाया गया है।
जया बच्चन का बंगला जलसा वास्तव में काफी खूबसूरत है। घर के अंदर की सजावट किसी राजमहल से कम नहीं है।
बंगले की भव्यता बेशकीमती फर्नीचर और महंगे सजावटी सामान जलसा को पैलेस जैसा लुक देते हैं।
जलसा की रंगीन दीवारों पर घर के सदस्यों की फोटोज हर तरफ देखने को मिलती हैं। घर की एक पूरी दीवार को फोटोज के जोन में बदला है। दीवार पर अभिषेक, अमिताभ, जया, ऐश्वर्या और आराध्या की कई फोटोज लगी हैं।
घर की भीतरी छत पर बड़े-बड़े झूमर लगे हैं। सजावट का एक एक सामान बहुत सोच समझकर खरीदा गया है।