- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- पत्नी का हाथ थामे करीना के भाई के रिसेप्शन में पहुंचे जितेंद्र, एक ही कलर की ड्रेस में दिखे
पत्नी का हाथ थामे करीना के भाई के रिसेप्शन में पहुंचे जितेंद्र, एक ही कलर की ड्रेस में दिखे
मुंबई. करीना कपूर की बुआ रीमा जैन के बेटे अरमान जैन का वेडिंग रिसेप्शन मंगलवार देर रात को रखा गया था। इस दौरान 77 साल के जितेंद्र पत्नी शोभा कपूर का हाथ थामे पार्टी में पहुंचे। इस दौरान शोभा और जितेंद्र ने एक ही कलर की ड्रेस पहनी हुई थी। दोनों ने ही पार्टी के लिए ब्लैक कलर का आउटफिट चुना था। इसके अलावा शोभा कपूर ने नेकलेस और बालों में गजरा पहना हुआ था।
16

अरमान के वेडिंग रिसेप्शन में जितेंद्र पत्नी शोभा का हाथ हर समय थामे दिखे थे। इसके साथ ही दोनों ने साथ में जमकर पोज भी दिए।
26
पत्नी शोभा कपूर का हाथ थाम पोज देते जितेंद्र।
36
पार्टी के लिए एक ही आउटफिट चुना था कपल ने।
46
पत्नी का हाथ थामे पार्टी में एंट्री करते जितेंद्र।
56
जितेंद्र और शोभा की जोड़ी ने बेहद ही खूबसूरत लग रही थी।
66
जितेंद्र और शोभा कपूर।
Latest Videos