- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- बेटा कर चुका 50 से ज्यादा फिल्में, लेकिन आज भी बस और ऑटो में सफर करते हैं जॉन के मम्मी-पापा
बेटा कर चुका 50 से ज्यादा फिल्में, लेकिन आज भी बस और ऑटो में सफर करते हैं जॉन के मम्मी-पापा
मुंबई। बॉलीवुड के हैंडसम हंक जॉन अब्राहम 47 साल के हो गए हैं। 17 दिसंबर, 1972 करे मुंबई में जन्मे जॉन ने 2003 में आई फिल्म 'जिस्म' से करियर की शुरुआत की थी। जॉन के पिता मलयाली क्रिश्चियन, जबकि मां ईरानी हैं। आज की डेट में जॉन बॉलीवुड के कामयाब एक्टर्स में शामिल हैं। वैसे, इतने बड़े एक्टर के पेरेंट्स होने के बावजूद उनके माता-पिता बेहद सिंपल हैं। जॉन के पापा आज भी कहीं आने जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं, जबकि उनकी मम्मी ऑटो में सफर करती हैं।
| Published : Dec 18 2019, 09:13 PM IST / Updated: Dec 22 2019, 06:02 PM IST
बेटा कर चुका 50 से ज्यादा फिल्में, लेकिन आज भी बस और ऑटो में सफर करते हैं जॉन के मम्मी-पापा
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
2016 में एक इंटरव्यू में जॉन अब्राहम ने बताया था- ''मैं बेहद सिंपल फैमिली से बिलॉन्ग करता हूं। मैं खुद भी काफी सिंपल हूं। मेरे साथी कलाकार अक्सर मुझसे शिकायत करते हैं कि कई बार तुम किसी फंक्शन या पार्टी में भी शूज नहीं पहनते तो मैं उनसे कहता हूं कि मुझे चप्पल में रहना ज्यादा अच्छा लगता है। मैं अपनी मिडल क्लास वैल्यू जानता हूं और यही मेरा प्लस प्वाइंट भी है। जॉन के मुताबिक, 'मेरे पापा आज भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट में आते-जाते हैं और मां ऑटो में चलती हैं।' बता दें कि जॉन का एक छोटा भाई भी है, जिसका नाम एलन अब्राहम है।
26
जॉन के मुताबिक, मुझे अवॉर्ड शो में जाना पसंद नहीं है। इसके अलावा मैं शादियों में डांस और ग्रैंड पार्टीज से भी दूर ही रहता हूं। ज्यादातर अवॉर्ड फंक्शन टीआरपी के लिए होते हैं, जो कि फिक्स रहते हैं। अवॉर्ड फंक्शन मुझे भरोसेमंद नहीं लगते और ये किसी सर्कस के शो की तरह हैं। एक बार मुझे बताया भी गया कि आप कोई अवॉर्ड जीत गए हैं, लेकिन बावजूद इसके मैं वहां नहीं गया। बाद में मेरी जगह वो किसी और को दे दिया गया।
36
जॉन जब 22 साल के थे तो उन्होंने हॉलीवुड स्टार सिल्वेस्टर स्टेलॉन की फिल्म 'रॉकी 4' देखी। जॉन इससे इतने इंस्पायर हुए कि उन्होंने खुद को फिट रखने की ठान ली। इसके बाद वो मॉडलिंग करने लगे और 1999 में ग्लैडरेग्स मैनहंट कॉन्टेस्ट जीता। फिर उन्हें कई विज्ञापनों और म्यूजिक वीडियोज में काम करने का मौका मिला। बाद में उन्होंने मुंबई के किशोर नामित कपूर स्कूल से एक्टिंग के गुर सीखे और 2003 में फिल्म 'जिस्म' से डेब्यू किया।
46
जॉन अपनी फिटनेस का खासा ध्यान रखते हैं। उनके मुताबिक, ''मैं रोज सुबह साढ़े 4 बजे उठ जाता हूं। इसके बाद 1 घंटा वर्कआउट करता हूं। इससे ज्यादा करने की जरूरत भी नहीं होती। जिम में हैवी वेट उठाने के साथ-साथ फ्लेक्सिबिलिटी के लिए चक्रासन, वज्रासन और सूर्य नमस्कार करता हूं। जिम के अलावा योग करना भी शरीर को फिट रखने के लिए जरूरी है।''
56
जॉन अब तक 'जिस्म', 'धूम', 'जिंदा', 'वाटर', 'दोस्ताना', 'फोर्स', 'शूटआउट एट वडाला', 'मद्रास कैफे', 'वेलकम बैक', परमाणु, 'सत्यमेव जयते' और 'बाटला हाउस' जैसी 50 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। 2020 में जॉन मुंबई सागा, अटैक और सत्यमेव जयते 2 जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।
66
एक्टिंग के साथ वो बतौर प्रोड्यूसर भी पहचान बना चुके हैं। बतौर प्रोड्यूसर उनकी पहली फिल्म 'विक्की डोनर' थी, जो सक्सेसफुल साबित हुई थी। कई सालों तक बिपाशा बसु को डेट और फिर ब्रेकअप के बाद 2014 की न्यू ईयर ईव पर उन्होंने अमेरिका में प्रिया रुंचाल से शादी कर ली थी।