- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 22 साल बाद ऐसा दिखने लगा काजोल का 'धोखेबाज मंगेतर', फिल्में छोड़ कर रहा ये काम
22 साल बाद ऐसा दिखने लगा काजोल का 'धोखेबाज मंगेतर', फिल्में छोड़ कर रहा ये काम
- FB
- TW
- Linkdin
बिजय आनंद ने 'प्यार तो होना ही था' के करने के बाद इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला किया था। उन्होंने एक्टिंग को छोड़ आध्यात्म की ओर कदम बढ़ाया और एक योगी बन गए। अपनी जिंदगी को उन्होंने योगा को समर्पित कर दिया। ये शादीशुदा हैं और उनकी एक बेटी भी है। उन्होंने मराठी एक्ट्रेस सोनाली खरे से शादी की है। इस कपल की बेटी का नाम सनाया आनंद है।
फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के करीब 17 साल बाद बिजय आनंद ने 2015 में आए टीवी शो 'सिया के राम' से वापसी की और इसमें उन्होंने सीता के पिता जनक का रोल प्ले किया था।
राहुल (बिजय आनंद) ने अपने स्ट्रगल और इंडस्ट्री में जगह बनाने के लेकर एक इंटरव्यू में कहा था कि 'प्यार तो होना ही था' एक बड़ी हिट थी। इसके बाद उन्हें 22 फिल्मों में बतौर लीड एक्टर काम करने का ऑफर मिला, लेकिन तब तक उन्होंने इंडस्ट्री को छोड़ देने का फैसला कर लिया था। क्योंकि ये फैसला उनके दिल का था।
बिजय ने कहा था कि उन्होंने गरीबी, संघर्ष सब कुछ देखा है और वो चाहते थे कि लोग उन्हें एक एक्टर के तौर पर जानें और ऐसा हुआ भी, लेकिन उन्हें बाद में इस बात एहसास भी हुआ कि इन सबका कोई मतलब नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि बिजय आनंद 26 साल की उम्र में गठिया रोग से ग्रसित हो गए थे। जब उन्होंने अपने स्वास्थ्य की देखभाल करने का फैसला लिया। फिलहाल, अब वो एक वेटरेन योगा टीचर हैं। सालों बाद अब वो पूरी तरह से बदल गए हैं।
इसके साथ ही बिजय के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो बालाजी के शो 'दिल ही तो है' में मिस्टर नून का रोल प्ले कर रहे हैं। लोग उनके किरदार को खूब पसंद भी कर रहे हैं। इसके अलावा उन्हें सनी लियोनी की बायोपिक 'करनजीत कौर' में एक्ट्रेस के पिता मिस्टर जसपाल सिंह वोरा के रोल में देखा गया था।