- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- अब ऐसी दिखने लगी कलियों का चमन की एक्ट्रेस, 4 साल पहले खुद से 10 साल बड़े शख्स से की गुपचुप शादी
अब ऐसी दिखने लगी कलियों का चमन की एक्ट्रेस, 4 साल पहले खुद से 10 साल बड़े शख्स से की गुपचुप शादी
मुंबई। कलियों का चमन (Kaliyon Ka Chaman) गाने से पॉपुलर हुई एक्ट्रेस मेघना नायडू (Meghna Naidu) 40 साल की हो गई हैं। 19 सितंबर, 1980 को विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) में जन्मी मेघना लंबे समय से फिल्मों और टीवी सीरियल से दूर हैं। मेघना ने 2004 में बी-ग्रेड मूवी 'हवस' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। हालांकि उन्हें फिल्मों में खास सफलता नहीं मिली। इस फिल्म में मेघना बेहद बोल्ड अवतार में नजर आई थीं। बाद में मेघना ने साउथ की कुछ फिल्मों में आइटम नंबर भी किए।

2011 में मेघना टेनिस प्लेयर लुईस मिगुल रीस के साथ रिलेशनशिप में आ गईं। करीब 5 साल तक एक-दूजे को डेट करने के बाद दोनों ने 25 दिसंबर, 2016 को गुपचुप शादी कर ली।
मेघना ने अपनी मां के बर्थडे पर अयप्पा मंदिर में शादी की थी। इसके बाद उन्होंने अपनी शादी की बात 2 साल तक छुपाए रखी थी। उनकी शादी में बेहद करीबी और फैमिली मेंबर्स ही शामिल हुए थे।
बता दें कि मेघना के पति उनसे उम्र में 10 साल बड़े हैं। एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बात करते हुए मेघना ने बताया था- शादी के बाद मैं और लुईस लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं। मुझे बुरा नहीं लगा क्योंकि मेरे घरवालों और मेरे दोस्तों को हमारी शादी के बारे में पता था। मुझे ग्रैंड स्टाइल में शादी करना पसंद नहीं है। मेरी शादी बिल्कुल वैसे ही हुई जैसा मैं चाहती थी।
करीब 21 साल पहले मेघना के पिता ने टेनिस कोर्ट में लुईस से उनकी मुलाकात करवाई थी। मेघना के मुताबिक वो मुझसे 10 साल बड़ा था और मैं बहुत छोटी थी। उस समय शायद उसे नहीं लगा कि हमारा रिश्ता चल पाएगा।
मेघना के मुताबिक, कुछ साल पहले ही हम दोनों सोशल मीडिया पर कनेक्ट हुए और इसके बाद दोबारा मिले। जब मैंने अपने माता-पिता को बताया कि मैं लुईस को डेट कर रही हूं तो वे काफी खुश थे।
मेघना ने बॉलीवुड की ज्यादातर बी-ग्रेड फिल्मों में काम किया और खुद को जमकर एक्सपोज किया। लेकिन उन्हें इसका फायदा नहीं मिला। बॉलीवुड में वे खुद को स्थापित नहीं कर पाईं। वैसे, बोल्ड होकर बॉलीवुड में एंट्री लेने का फॉर्मूला सिर्फ मेघना के लिए ही नहीं, बल्कि कई एक्ट्रेसेस के लिए फ्लॉप साबित हुआ।
मेघना ने करियर की शुरुआत महज 19 साल की उम्र में की थी। उन्हें 1999 में तेलुगु फिल्म 'प्रेम साक्षी' में काम करने का मौका मिला। फिर उन्होंने दो कन्नड़ फिल्मों में काम किया। इसके बाद उन्होंने 2002 में म्यूजिक वीडियो 'कलियों का चमन' सहित कुछ और एलबम में काम किया।
मेघना के मुताबिक, "मैंने पहला घर 23 साल की उम्र में 'कलियों का चमन' करने के 6 महीने बाद ही खरीद लिया था। पापा ने सलाह दी थी कि मुझे पैसों को बैंक में जमा करने की बजाय घर खरीदने में इन्वेस्ट करना चाहिए।
ईमानदारी से कहूं तो मुंबई में घर खरीदने के लिए ढेर सारा पैसा चाहिए। ऐसे में मैंने अंधेरी में पहले घर के लिए लोन लिया था। यकीन मानिए मुझे उस लोन को चुकाने के लिए दिन-रात काम करना होता था।
मेघना ने 'एके 47', 'जैकपॉट: द मनी गेम', 'माशूका', 'रेन', 'बैड फ्रेंड', 'ऐटः द पावर ऑफ शनि', 'रिवाज', 'इश्क दीवाना' सहित कुछ और बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। इसके अलावा, उन्होंने साउथ की भी कई फिल्मों में काम किया है।
बात अगर टीवी की करें तो मेघना को 'फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी' और 'डांसिंग क्वीन' जैसे रियलिटी शोज के साथ 'जोधा अकबर', 'अदालत' और 'ससुराल सिमर का' जैसे फिक्शन शोज में भी देखा जा चुका है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।