- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- कंगना को कह दिया रोल काटने वाली, भड़की एक्ट्रेस ने डायरेक्टर को मिनी महेश भट्ट बताते हुए दिया करारा जवाब
कंगना को कह दिया रोल काटने वाली, भड़की एक्ट्रेस ने डायरेक्टर को मिनी महेश भट्ट बताते हुए दिया करारा जवाब
- FB
- TW
- Linkdin
अनुराग कश्यप ने ट्विटर पर कंगना रनोट का 'मणिकर्णिका' से पहले का एक इंटरव्यू शेयर किया है, जिसमें उन्होंने रोल काटने का फैसला डायरेक्टर का बताया है क्योंकि उन्होंने खुद मणिकर्णिका को डायरेक्ट करते हुए लोगों के रोल काटे थे।
वीडियो शेयर करते हुए अनुराग ने लिखा, कल कंगना का इंटरव्यू देखा। एक समय में मेरी बहुत अच्छी दोस्त थी। मेरी हर फिल्म में आकर मेरा हौसला भी बढ़ाती थी। लेकिन इस नई कंगना को मैं नहीं जानता। उसका यह खतरनाक इंटरव्यू देखा जो मणिकर्णिका की रिलीज के ठीक बाद का है।
एक अन्य ट्वीट में अनुराग ने लिखा, अपने सभी निर्देशकों को जो गाली देती है, जो एडिट में बैठकर सभी सह-कलाकारों के रोल काटती है। जिसके कोई भी पुराने निर्देशक जो सभी कंगना को सराहते थे, उसके साथ काम करने से दूर भागते हैं। यह ताकत जो कंगना को लगता है उसने कमायी है, दूसरों को दबाने की, उस कंगना को आइना ना दिखा के और उसे सिर पे चढ़ा के, आप उसी को खत्म कर रहें हैं। मुझे और कुछ नहीं कहना है। क्या बकवास कर रही है? और कुछ भी बेसिरपैर बोल रही है। इन सब का अंत यहीं होगा। और चूंकि मैं उसे बहुत मानता हूं यह कंगना मुझसे बर्दाश्त नहीं हो रही है।
अनुराग ने आगे लिखा, बाकी बोलें ना बोलें मैं बोलूंगा कंगना। बहुत हो गया। और अगर यह तुम्हारे घरवालों को भी नहीं दिखता और तुम्हारे दोस्तों को भी नहीं दिखता तो फिर एक ही सच है कि हर कोई तुम्हारा इस्तेमाल कर रहा है और तुम्हारा अपना आज कोई नहीं है। बाकी तुम्हारी मर्जी, मुझे जो गाली बकनी है बको।
अनुराग कश्यप के ट्वीट पर कंगना ने भी पलटवार करते हुए लिखा, 'ये हैं मिनी महेश भट्ट जो कंगना से कह रहे हैं कि वो पूरी तरह अकेली है और उन फर्जी लोगों से घिरी हुई है, जो उसका इस्तेमाल कर रहे हैं। एंटी नेशनल और अर्बन नक्सल, जैसे ये आतंकवादियों को बचाते थे अब मूवी माफिया को बचा रहे हैं।
बता दें कि कंगना रनोट की फिल्म 'मणिकर्णिका' 2019 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की मेकिंग के दौरान कई लोगों ने उनपर आरोप लगाए थे कि कंगना ने फिल्म से कई एक्टर्स के रोल काट दिए हैं।
पहले सोनू सूद भी इस फिल्म में थे, लेकिन बाद में एक महीने की शूटिंग के बाद उन्होंने तंग आकर ये फिल्म छोड़ दी थी। बताया गया था कि कंगना ने कई लोगों को फिल्म में क्रेडिट भी नहीं दिया था। इस बारे में उनका कहना था कि फिल्म के निर्णय लेना डायरेक्टर का काम है दूसरों को इसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।