- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- पूरा हुआ कंगना रनोट का 10 साल पुराना ख्वाब, मुंबई के पॉश इलाके में खोला खुद का प्रोडक्शन हाउस
पूरा हुआ कंगना रनोट का 10 साल पुराना ख्वाब, मुंबई के पॉश इलाके में खोला खुद का प्रोडक्शन हाउस
मुंबई। बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनोट ने मुंबई में अपना प्रोडक्शन हाउस और स्टूडियो शुरू किया है। कंगना ने अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम ''मणिकर्णिका फिल्म्स'' रखा है। कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने सोशल मीडिया पर प्रोडक्शन हाउस और वहां हुई पूजा के फोटो शेयर किए हैं। रंगोली ने ट्विटर पर बताया कि कंगना ने मुंबई के पाली हिल इलाके में अपना स्टूडियो बना लिया है।
| Published : Jan 15 2020, 03:58 PM IST
पूरा हुआ कंगना रनोट का 10 साल पुराना ख्वाब, मुंबई के पॉश इलाके में खोला खुद का प्रोडक्शन हाउस
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
फोटोज में कंगना अपने भाई अक्षित के साथ पूजा करती नजर आ रही हैं। कंगना के अचीवमेंट्स की तारीफ करते हुए रंगोली ने कहा कि वह न तो शादियों में नाची, न ही अवॉर्ड फंक्शन में और न ही चिंदी ब्रांड्स का प्रमोशन किया। वह फिल्म माफियाओं से भिड़ गई लेकिन फिर भी उसके पास आज की तारीख में किसी और एक्ट्रेस से ज्यादा संपत्ति है।
26
इससे पहले रंगोली ने लिखा- आज हमने कंगना के स्टूडियो 'मणिकर्णिका फिल्म' का उद्घाटन किया। यहां कंगना बतौर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर काम करेंगी। अक्षत लीगल और फाइनेंस डिपार्टमेंट संभालेंगे। अक्षत ने न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से फिल्म प्रोडक्शन की पढ़ाई की है।
36
कंगना ने एक और ट्वीट में लिखा- यह मुंबई के पॉश इलाके पाली हिल में स्थित कंगना का स्टूडियो है। उसने और हमने 10 साल पहले ये सपना देखा था। जब लोग ईमानदारी और सच्चाई से सब कुछ हासिल कर सकते हैं तो आखिर कुछ लोग छोटी-मोटी बंडलबाजी और बेइमानी क्यों करते हैं?
46
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना की फिल्म 'पंगा' इसी महीने 24 जनवरी को रिलीज हो रही है। पंगा एक कबड्डी प्लेयर के स्ट्रगल को दिखाती फिल्म है, जो शादीशुदा और बच्चे होने के बाद भी फील्ड में उतरने की हिम्मत जुटाती है।
56
'पंगा' का डायरेक्शन अश्विनी अय्यर तिवारी ने किया है। बता दें कि कंगना ने फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' से अपने डायरेक्शन की शुरुआत की थी। व
66
अपने प्रोडक्शन हाउस 'मणकर्णिका फिल्म्स' के उद्घाटन अवसर पर भाई के साथ पूजा करतीं कंगना रनोट।