- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- डिलीवरी के 86 दिन बाद इस हाल ही में दिखी कपिल शर्मा की पत्नी, शॉक्ड रह गए लोग कर रहे ऐसे कमेंट
डिलीवरी के 86 दिन बाद इस हाल ही में दिखी कपिल शर्मा की पत्नी, शॉक्ड रह गए लोग कर रहे ऐसे कमेंट
मुंबई. कपिल शर्मा बीती रात पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ फिल्म बागी 3 की स्क्रीनिंग में स्पॉट हुए। कपिल की पत्नी गिन्नी बेटी अनायरा के जन्म के 86 दिन किसी पब्लिक इवेंट में नजर आईं। हालांकि, गिन्नी को देख लोग शॉक्ड रह गए। गिन्नी का वजन पहले से काफी बढ़ा हुआ दिखा। उनका मोटापा देख सोशल मीडिया पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक ने तो गिन्नी चतरथ को गिन्नी फटरथ तक कह दिया। बता दें कि कपिल की शादी गिन्नी से 14 दिसंबर 2018 को हुई थी। बता दें कि टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 3 रिलीज हो गई हैं। फिल्म को ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
110

इवेंट में कपिल शर्मा ब्लैक टीशर्ट और जींस में नजर आए तो पत्नी गिन्नी ग्रे कलर के सलवार सूट में दिखी। गिन्नी ने अपने बाल खुले रखे थे और हाथ में सिल्वर कर का हैंड बैग कैरी किया था। बेटी के जन्म के बाद गिन्नी का वडन काफी बढ़ गया है। सोशल मीडिया पर उनकी फोटो देख लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। बता दें कि कपिल की बेटी का जन्म 10 दिसंबर 2019 को हुआ था।
210
फिल्म बागी 3 की स्क्रीनिंग में पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ नजर आए कपिल शर्मा। साथ में टाइगर श्रॉफ।
310
गोल्डन लहंगा, हैवी नेकलेस, मांग टीका में दुल्हन की सजी अंकिता लोखंडे। बेहद खुश नजर आई।
410
जाह्नवी कपूर देर रात भाई अर्जुन कपूर के घर के बाहर स्पॉट हुईं।
510
एयरपोर्ट पर दीपिका पादुकोण ब्लैक आउटफिट और गॉगल में नजर आईं।
610
एक इवेंट में ब्लैक कलर की शॉट ड्रेस में नजर आई गुलशन कुमार की बहू दिव्या कुमार खोसला।
710
जिम के बाहर स्पॉट हुई जाह्नवी कपूर।
810
वन हाफ शोल्डर ड्रेस स्पॉट हुई रकूल प्रीत सिंह।
910
मल्टी कलर की ड्रेस में नजर आए रणवीर सिंह।
1010
बागी 3 की स्क्रीनिंग में पहुंचे श्रद्धा कपूर, जेनेलिया, रितेश देशमुख, तारा सुतारिया और दिशा पाटनी।
Latest Videos