- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- तो क्या इस वजह से अब तक कुंवारे हैं करन जौहर, एकतरफा प्यार में ऐसा टूटा दिल कि फिर नहीं की शादी
तो क्या इस वजह से अब तक कुंवारे हैं करन जौहर, एकतरफा प्यार में ऐसा टूटा दिल कि फिर नहीं की शादी
- FB
- TW
- Linkdin
करन जौहर फिलहाल दो बच्चों के रूही और यश के पिता हैं। हालांकि उन्होंने आज तक शादी नहीं की है। कहा जाता है कि करन जौहर के शादी न करने की वजह कोई और नहीं, बल्कि अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ही हैं।
अगस्त, 2015 में ट्विंकल खन्ना की किताब ‘मिसेज फनीबोन्स’ की लांचिंग पर करन ने बताया था कि ट्विंकल ऐसी लड़की थी, जिसके प्यार में वो पागल थे। उस वक्त दोनों बोर्डिंग स्कूल में साथ पढ़ते थे। करन ने ट्विंकल को उनका दिल तोड़ने का दोषी भी ठहराया था।
करन के मुताबिक ट्विंकल खन्ना ने उनकी पहली फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ में काम करने से मना कर उनका दिल तोड़ दिया था। जब उन्होंने इसमें काम करने से इनकार कर दिया तो उन्हें रानी मुखर्जी को लेना पड़ा।
करन जौहर ने कुछ कुछ होता है में टीना का कैरेक्टर भी ट्विंकल को देख कर ही सोचा था। सबसे खास बात तो ये है की रानी मुखर्जी वाले रोल का नाम टीना भी करन ने ट्विंकल के घर का नाम ही रखा था। ट्विंकल खन्ना को उनके करीबी टीना नाम से ही बुलाते हैं।
करन जौहर ट्विंकल खन्ना से पागलों की तरह एकतरफा प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे। हालांकि, ट्विंकल उन्हें प्यार नहीं करती थीं। कहा जाता है कि इस वजह से करन जौहर आज तक कुंवारे हैं और उन्होंने शादी नहीं की।
दरअसल, बचपन में करण जौहर और ट्विंकल खन्ना एक ही स्कूल में पढ़ते थे। ट्विंकल को उसी वक्त पता था कि करण उनको पसंद करते हैं, लेकिन इस रिश्ते को दोनों ने कभी आगे नहीं बढ़ाया और हमेशा एक दोस्त की तरह ही रहे। अक्षय कुमार भी इस बात को जानते हैं कि करन जौहर उनकी पत्नी ट्विंकल को स्कूल के दिनों से पसंद किया करते हैं।
हालांकि कुछ साल पहले करन जौहर ने एक इंटरव्यू में ये इच्छा जाहिर की थी कि वो एकता कपूर से शादी करना चाहेंगे। उन्होंने कहा था- मुझे नहीं लगता कि एकता से बेहतर कोई होगा। अगर मुझे और एकता को अपनी जिंदगी मे कोई नहीं मिलता, तो हम एक-दूसरे से शादी कर लेंगे। लेकिन ये बात उन्होंने मजाकिया अंदाज में कही थी।
बता दें कि करन जौहर ने कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, कल हो ना हो, कभी अलविदा ना कहना, माय नेम इज खान, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, बॉम्बे टॉकीज, ऐ दिल है मुश्किल और घोस्ट स्टोरीज जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है।