- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- तो इसलिए इनके साथ सड़कों पर घूमता दिखा Kareena Kapoor का बेटा, हरी टी-शर्ट और हाथ में लिया था खिलौना
तो इसलिए इनके साथ सड़कों पर घूमता दिखा Kareena Kapoor का बेटा, हरी टी-शर्ट और हाथ में लिया था खिलौना
- FB
- TW
- Linkdin
मुंबई की सड़कों पर घूमते हुए तैमूर की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। घूमते वक्त तैमूर के चेहरे पर अलग-अलग एक्सप्रेशन देखने को मिले।
बता दें कि अपने छोटे भाई को लेकर तैमूर काफी प्रोटेक्टिव हैं। वह अपने छोटे भाई के पास ही बैठे रहते हैं और उसको देखकर काफी खुश होते है।
वैसे तो तैमूर प्ले स्कूल जाते हैं, लेकिन कोरोना की वजह से अभी छोटे बच्चों के स्कूल ओपन नहीं हुए है। इसलिए तैमूर अभी घर पर ही फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं। आपको बता दें कि तैमूर हफ्ते में सिर्फ एक ही स्कूल जाते हैं।
4 साल के तैमूर अब काफी समझदार भी हो गए हैं। करीना ने इंटरव्यू में बताया था कि तैमूर अब चीजों को समझने लगा है। वो अक्सर खाना खाने में नखरे दिखाता है कि मैं ये नहीं खाऊंगा, मुझे वो चाहिए टाइम।
बता दें कि बहू करीना के दूसरे बेटे के जन्म 10 दिन बाद भी दादी शर्मिला टैगोर ने अपने पोते का चेहरे नहीं देखा है। खबर के मुताबिक शर्मिला टैगोर इस समय दिल्ली में हैं और कोरोना के बढ़ते हुए केसेस की वजह से वह अभी तक दिल्ली से मुंबई पहुंच नहीं पाई हैं। और यही वजह है कि वह अभी तक अपने पोते से नहीं मिल पाई हैं।
तैमूर के छोटे भाई का नाम जानने के लिए फैंस को भी और इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि सैफ का कहना है कि उन्होंने अभी बेटे का नाम नहीं रखा है। इसके साथ ही उन्होंने का कहा कि करीना और बेबी दोनों स्वस्थ्य हैं।
खबरों की मानें तो करीना और सैफ अली खान इस बार अपने बेटे को फैन्स के साथ खास अंदाज में रूबरू कराएंगे। कोरोना काल में कपल अपने न्यूली बेबी को लेकर काफी सतर्क हैं और दूसरे बेटे के वर्चुअल इंट्रोडक्शन की तैयारी में हैं।