- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- अंदर से ऐसा दिखता है करीना कपूर का घर, पति और बेटे के साथ जल्द शिफ्ट होंगी अपने नए आशियाने में
अंदर से ऐसा दिखता है करीना कपूर का घर, पति और बेटे के साथ जल्द शिफ्ट होंगी अपने नए आशियाने में
- FB
- TW
- Linkdin
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ-करीना ने अपना नया घर ढूंढ भी लिया है। जल्द ही सैफ करीना और तैमूर के साथ वहां शिफ्ट हो जाएंगे। फिलहाल नए आशियाने में रिनोवेशन का काम चल रहा है, जो सैफ खुद अपनी देखरेख में करवा रहे हैं।
बता दें कि सैफ अली खान फिलहाल फैमिली के साथ बांद्रा इलाके की फॉर्च्यून बिल्डिंग में रह रहे हैं, जो कि एक आलीशान अपार्टमेंट है। पूरी तरह से इस घर को राजसी लुक दिया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ-करीना का नया घर इसी बिल्डिंग के सामने है। सैफ के मुताबिक, हमारे नए घर की फिलहाल मरम्मत चल रही है।
सैफ अली खान के मुताबिक, मेरी बहन सोहा और उनके पति कुणाल अक्सर हमारे घर आते हैं और मेरे बच्चे सारा और इब्राहिम भी आते रहते हैं।
मेरी एक और बहन सबा भी अब मुंबई शिफ्ट हो गई है। सिर्फ मेरी मां दिल्ली में किराए के घर में रहती हैं, क्योंकि जिस वक्त उनका घर बन रहा था, उसी वक्त लॉकडाउन हो गया। फिलहाल वो भी दिल्ली में अपने घर का रिनोवेशन करवा रही हैं।
सैफ को किताब पढ़ने का शौक है। इसके लिए उनके लिए एक अलग से किताब वाला कमरा है। जहां पर वह लाइब्रेरी में कई विदेशी लेखकों की किताबें हैं।
घर में कई जगह पर लैंप और मोमबत्ती नजर आएंगी। इन सभी में पुरानी कलाकारी की गई है। तलवार और ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें भी घर के हॅाल में नजर आती हैं।
इसके अलावा कई खूबसूरत पेंटिग के साथ अलग तरह की लाइटिंग घर की रोशनी को एक अलग लुक देती है।
करीना-सैफ के घर में आलीशान कालीन और बैठने के लिए पुराने जमाने के लकड़ी से बनी चीजों का इस्तेमाल ज्यादा किया गया है। वुडन फर्नीचर्स भी घर को एक अलग लुक देते हैं।
तैमूर के खेलने के लिए एक अलग से कमरा है। यहां पर वो कभी अपनी बड़ी बहन सारा तो कभी घरवालों के साथ खूब मस्ती करते हैं।
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान सैफ अली खान पत्नी करीना और बेटे तैमूर के साथ मरीन ड्राइव की सैर पर निकले थे। घर से बाहर बच्चे को ले जाने और मास्क ना पहनने पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था।
इस बारे में सैफ का कहना है कि तीन महीनों से तैमूर घर में बंद था। ये पहला मौका था जब लॉकडाउन में हम उसे घुमाने बाहर ले गए थे। हमने मास्क पहने थे लेकिन वो जगह सुनसान थी इसीलिए हमने मास्क हटा दिए थे।
जैसे ही हमने देखा कि आस-पास के लोग हमें घूर रहे हैं तो हमने दोबारा मास्क पहन लिए और फिर वहां से निकल गए।
बहन सारा अली खान के साथ खेलते तैमूर अली खान।
घर में बहन सारा अली खान के साथ मस्ती करते तैमूर।