- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Kareena Kapoor के पापा रणधीर कपूर का छलका दर्द, बताया तंगी से बचने और खर्च चलाने कैसे-कैसे पापड़ बेले
Kareena Kapoor के पापा रणधीर कपूर का छलका दर्द, बताया तंगी से बचने और खर्च चलाने कैसे-कैसे पापड़ बेले
मुंबई. करीना कपूर (Kareena Kapoor) के पापा रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) भी बेटियों की तरह ही किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में आ ही जाते हैं। रणधीर काफी मीडिया फ्रेंडली है और अक्सर उनसे बात भी करते रहते हैं। 70 के दशक के एक्टर रहे रणधीर का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने बीते दिनों को याद किया था। इस दौरान उन्होंने अपनी फाइनेंशियल कंडीशन को लेकर भी बात की थी और वे काफी दुखी नजर आए थे। बता दें कि रणधीर 2014 में Rediff in से बातचीत के दौरान पर्सनल लाइफ को लेकर कई सारे खुलासे किए थे। नीचे पढ़े आखिर क्यों करिश्मा कपूर के पापा को तंगी से बचने और खर्च चलाने पापड़ बेलने पड़े थे...

बता दें कि रणधीर कपूर ने 1971 में फिल्म कल आज और कल से डेब्यू किया था। वे इस फिल्म लीड एक्टर के साथ इसके डायरेक्टर भी थे। इस फिल्म उन्होंने अपनी पत्नी बबिता के साथ स्क्रीन शेयर की। फिल्म में वे अपने पिता राज कपूर और दादा पृथ्वीराज कपूर के साथ नजर आए थे। हालांकि, फिल्म बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी।
2014 में उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में अपनी घर की फाइनेंशियल कंडीशन और खर्चों के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था- आज की जनरेशन जमकर रुपया कमा रही है। लेकिन उनके दौरा में ऐसा नहीं था। उन्होंने बताया कि परिवार को पालने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ती थी।
रणधीर कपूर ने बताया था- दोनों बेटियों करिश्मा-करीना की स्कूल की फीस, घर का बिजली का बिल, पत्नी बबिता का खर्च और खुद की स्कॉच के लिए रुपए जमा करने उन्हें दिन-रात काम करना पड़ा था। मेरे पास कमाई का जरिया उस वक्त सिर्फ फिल्में ही हुआ करती थी।
उन्होंने कहा था- काश मैं आज यंग होता। आजकल के एक्टर्स कितना सारा पैसा कमाते है। आज का एक्टर साल में एक पिल्म करता। वे अन्य सोर्सेस जैसे एंड्रोसमेंट्स, इवेंट्स और तरीकों से पैसा कमाता है। लेकिन हमारे जमाने में ऐसा नहीं था। हमें अपना और परिवारवालों का खर्च चलाने साल में काफी फिल्मों में काम करना पड़ा था क्योंकि उस वक्त यहीं एक जरिया था।
बता दें कि बबिता से शादी के लिए रणधीर ने शर्त रखी कि इसके लिए उन्हें अपना फिल्मी करियर छोड़ना पड़ेगा। प्यार के लिए बबिता ने फिल्मों से दूरी बना ली। दोनों ने साल 1971 में शादी कर ली। शादी के बाद से रणधीर और बबिता एक अलग फ्लैट में रहने लगे थे। 1974 में करिश्मा और 1980 में करीना का जन्म हुआ। बबिता ने तो अपना फिल्मी करियर छोड़ दिया था लेकिन वो अपनी बेटियों को एक्ट्रेस बनाना चाहती थीं।
शादी के कपल के बीच तनाव बढ़ने लगा था। एक इंटरव्यू में रणधीर ने ही खुलासा किया था कि बबीता उनके शराब पीने की आदत से परेशान हो गई थीं। वो उन्हें पीने से मना करती रहती थीं जिसकी वजह से दोनों के बीच दूरियां बढ़ती चली गईं। रणधीर ने बताया था- उसे लगा कि मैं एक भयानक आदमी हूं जो बहुत ज्यादा पीता था और घर पर देर से आता था। वह पसंद नहीं करती थी। वो इस तरह नहीं जीना चाहती थी।
उन्होंने कहा था- मैं उस तरह से रहना नहीं चाहता था जैसा वो चाहती थी। उसने मुझे उस तरह स्वीकार नहीं किया जैसा मैं हूं। जबकि हमारी लव मैरिज थी। लेकिन ठीक है। वहीं, दोनों के तलाक के बारे में रणधीर ने कहा था- किसलिए तलाक? हमें क्यों तलाक लेना चाहिए? ना तो मैं दोबारा शादी करना चाहता था और ना ही वो।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।