- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- बेटी संग दिखी करीना की ननद चल रही थी अपना पेट पकड़कर तो लोगों ने किए सवाल, पूछा- क्या ये प्रेग्नेंट
बेटी संग दिखी करीना की ननद चल रही थी अपना पेट पकड़कर तो लोगों ने किए सवाल, पूछा- क्या ये प्रेग्नेंट
- FB
- TW
- Linkdin
करीना की ननद को हाथ से पेट पकड़कर चलता देख लोग पूछ रहे हैं कि क्या ये भी प्रेग्नेंट है। वहीं, कुछ लोग उनकी बेटी इनाया की क्यूटनेस की तारीफ कर रहे हैं।
सोहा ने इस दौरान प्रिटेंड सिम्पल सा सूट कैरी कर रखा था। सेफ्टी के लिए मां-बेटी दोनों ने ही मास्क पहन रखा था
मलाइका अरोड़ा प्रिटेंट गाउन में दिखी। उन्होंने चेहरे से मास्क हटाकर फोटोग्राफर्स को पोज दिए।
बेहद गॉर्जियस लुक मौनी रॉय मुंबई की सड़कों पर नजर आई।
उर्वशी रौतेला ने फोटोग्राफर्स को फ्लाइंग किस देकर पोज दिए।
जिम के बाहर स्पॉट हुई मलाइका अरोड़ा।
काले रंग के ट्रैक सूट और मास्क लगाए शूटिंग सेट पर नजर आए टाइगर श्रॉफ।
शूटिंग से लौटे सिद्धांत चतुर्वेदी और दीपिका पादुकोण।
अपने डॉगी के साथ नजर आई सौफी चौधरी।
नोहा फतेही मास्क लगाए एयरपोर्ट पर नजर आई।
पुलकित सम्राट भी ब्लैक कलर के आउटफिट में कार ड्राइव करते दिखे।
कीर्ति खरबंदा एयरपोर्ट पर व्हाइट टॉप में नजर आई।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने गॉगल और मास्क निकालकर कैमरामैन को अपना चेहरा दिखाया।