- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- करीना की बहन इसलिए करने लगी थी अक्षय कुमार से सख्त नफरत, साथ काम तक करने को कर दिया था मना
करीना की बहन इसलिए करने लगी थी अक्षय कुमार से सख्त नफरत, साथ काम तक करने को कर दिया था मना
मुंबई. भारत में कोरोना (corona) महामारी का असर कम नहीं हुआ है। सरकार लोगों की सुविधा और जरूरत को ध्यान में रखते हुए कई ठोस कदम उठा रही है। हालांकि, आमजनों की तरह की बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स अपने-अपने काम पर लौट आए है। वहीं, कुछ सेलेब्स ऐसे भी है जो अभी भी घर पर रहकर फैमिली के साथ ही वक्त बिता रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच अक्षय कुमार (akshay kumar) और करिश्मा कपूर (karisma kapoor) को लेकर एक किस्सा वायरल हो रहा है। बता दें कि दोनों ने कुछ फिल्मों में साथ किया है, लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया था करिश्मा, अक्षय ने नफरत करने लगी थी। बता दें कि जहां करिश्मा अब फिल्मों में कम दिखाई देती है वहीं अक्षय की आने वाले समय में कई फिल्में रिलीज होने वाली है। हाल में उनकी फिल्म लक्ष्मी ओटीटी फ्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई।

बता दें कि अक्षय और करिश्मा ने फिल्म जानवर, मेरे जीवन साथी, हां मैंने भी प्यार किया है जैसी फिल्मों में साथ काम किया था। अक्षय की बतौर लीड एक्टर करिश्मा के साथ पहली फिल्म थी दीदार।
करिश्मा बड़े घराने यानी कपूर खानदान से ताल्लुक रखती हैं और अक्षय का इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं था। ऐसे में दोनों के बैकग्राउंड में काफी अंतर था।
अक्षय फिल्म दीदार के सेट पर काफी डाउन टू अर्थ थे। वहीं सेट पर करिश्मा को कम तवज्जों दी जाती थी। वहीं, डायरेक्टर प्रमोद चक्रवर्ती अक्षय के अच्छे दोस्त बन गए थे। ऐसे में करिश्मा ने एक दिन गुस्से में अक्षय के लिए कह डाला था कि वह डायरेक्टर के चमचे हैं। और वे अक्षय से बेहद नफरत करने लगी थी।
इतना ही नहीं अक्षय को देखकर करिश्मा को परेशानी होने लगी थी। इसके ठीक उलट अक्षय के दिल में करिश्मा के लिए कोई कड़वाहट नहीं थी। जब तक करिश्मा के हाथ में कोई बड़ी फिल्म नहीं आ रही थी, तो न चाहते हुए भी उन्होंने अक्षय के साथ कई फिल्में साइन कीं। अक्षय करिश्मा की बहन करीना कपूर के साथ भी कई फिल्मों में काम किया है।
फिर करिश्मा ने तय किया कि वे अक्षय के साथ और काम नहीं करेंगी। तभी उन्हें यशराज की दिल तो पागल है साइन की। फिल्म में अक्षय का एक छोटा सा रोल भी था। फिल्म में उन्हें अक्षय के अपोजिट काम नहीं करना था। इसलिए उन्होंने इस फिल्म को नहीं छोड़ा और फिल्म हिट हुई।
करिश्मा को फिल्म संघर्ष ऑफर हुई। उनको फिल्म की स्क्रिप्ट अच्छी लगी लेकिन जब उन्हें पता चला कि अक्षय इस फिल्म में हैं तो उन्होंने इसे करने से मना कर दिया। वहीं फिल्म हेराफेरी को लेकर भी कुछ ऐसा ही हुआ।
बात अक्षय के वर्कफ्रंट की करे तो उनकी अपकमिंग फिल्म बेल बॉटम, सूर्यवंशी, बच्चन पांडे, पृथ्यीराज, रक्षा बंधन, राम सेतु, अतरंगी रे है। अक्षय इन दिनों अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी है।
बता दें कि हाल ही में अक्षय की फिल्म लक्ष्मी ओटीटी फ्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ कियारा अडवाणी लीड रोल में थी। फिल्म ने कई रिकॉर्ड भी अपने काम किए है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।